आईफा में भी 'अबकी बार, मोदी सरकार'

Webdunia
बुधवार, 30 अप्रैल 2014 (12:49 IST)
टैम्पा बे, फ्लोरिडा। यहां पिछले शनिवार को आयोजित आईफा अवार्ड समारोह में हिंदी फिल्म जगत के सितारों की एक झलक देखने पहुंचे अनिवासी भारतीय दर्शकों पर भी देश में हो रहे लोकसभा चुनाव का पारा चढ़ा नजर आया। चार घंटे से ‍अधिक कार्यक्रम के दौरान कई बार बीच में 'अबकी बार, मोदी सरकार' का नारा खूब लगा।

15 वें आइफा अवार्ड समारोह में शनिवार को आए कुछ भारतीय मूल के नागरिकों ने कहा कि वे देश में चल रहे लोकसभा चुनाव पर लगातार नजर रखे हुए हैं। उनका कहना था कि उन्हें लगता है कि अब भारत में भी बदलाव का समय आ गया है। उन्‍होंने कहा कि वे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी को देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं।

यहां पिछले 26 वर्षों से रह रहीं वसुधा पटेल का मानना है कि 'अब समय आ गया है कि भारत में बदलाव हो। हमने कांग्रेस को 10 साल दिए और अब हम बदलाव चाहते हैं। हम चुनाव नतीजों का इंतजार कर रहे हैं। मुझे आशा है कि कम से कम इस बार तो हमें बदलाव देखने को मिलेगा।'

क्या हैं नरेन्द्र मोदी से लोगों को उम्मीदें... पढ़ें अगले पेज पर...


अपने परिवार के साथ यहां 10 वर्षों से रह रहे एक अन्य अन‍िवासी भारतीय दर्शक ने भी कुछ इसी तरह की भावनाएं व्यक्त कीं। उनका भी कहना था, 'हमने कांग्रेस को 10 साल दिए, लेकिन हमें देश में कहीं भी विकास नहीं दिखा। मुझे पूरा विश्वास है कि यदि मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने तो भ्रष्टाचार जड़ से समाप्त हो जाएगा।'

देश में 16वीं लोकसभा के लिए नौ चरणों में मतदान कराया जा रहा है। अब तीन चरणों का मतदान बाकी है। 12 मई को आखिरी चरण का मतदान होगा तथा 16 मई को मतगणना होगी।

गुजरात से यहां पिछले 35 वर्षों से रह रही एक अनिवासी भारतीय महिला का कहना है कि 'गुजरात में हुआ विकास मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता के बारे में बहुत कुछ कहता है। यदि वह सत्ता पाने में सफल होते हैं, तो मेरे खयाल से वह देश में परिवर्तन लाने में सक्षम होंगे। वे प्रधानमंत्री पद के हकदार हैं और अब हमें चुनाव नतीजों का इंतजार है।'
Show comments

जरूर पढ़ें

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार में वोटर लिस्ट विवाद के बीच चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत, बिना दस्तावेज के जमा करा सकेंगे गणना फॉर्म

चीन में बड़े बदलाव की आहट, क्या शी जिनपिंग 12 साल बाद छोड़ने जा रहे सत्ता? ताकत का बंटवारा क्यों कर रहा ड्रैगन का राजा

बिहार में वोटिंग लिस्ट पर बवाल, महुआ मोइत्रा ने सुप्रीम कोर्ट में दी EC के फैसले को चुनौती

ब्राजील पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, कांग्रेस को क्‍यों याद आया 2012 का शिखर सम्मेलन

सभी देखें

नवीनतम

उज्जैन में मुहर्रम के दौरान बवाल, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

9 जुलाई से पहले भारत-अमेरिका अंतरिम व्यापार समझौते पर गेंद वाशिंगटन के पाले में

Maharashtra : भाषा विवाद में कूदे दिनेश निरहुआ, ठाकरे बंधुओं को दी यह चेतावनी

बादल फटने, बाढ़ और भूस्खलन के लिए कौन है जिम्‍मेदार, जलवायु वैज्ञानिक ने दिया यह जवाब...

बिहार चुनाव से पहले चिराग पासवान का बड़ा ऐलान, BJP और JDU का फायदा या नुकसान