नवजोत सिद्धू का मनमोहन से सवाल

पूछा- क्या सिख विरोधी दंगों पर भी गौर करेंगे?

Webdunia
शुक्रवार, 21 दिसंबर 2007 (19:50 IST)
गुजरात में 2002 में भड़के साम्प्रदायिक दंगों की जाँच पर दोबारा गौर करने के प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह के वादे पर पलटवार करते हुए क्रिकेट के बाद सियासत के मैदान में कूदे नवजोतसिंह सिद्धू ने बुधवार को उनसे सवाल किया कि क्या वह दिल्ली में 1984 के सिख विरोधी दंगों के बारे में भी ऐसा ही आश्वासन दे सकते हैं।

भाजपा सांसद सिद्धू ने कहा यदि आप 2002 में भड़के दंगों का मामला दोबारा खोलना चाहते हैं तो इसमें कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन दिल्ली में 1984 में भड़के सिख विरोधी दंगों का क्या जिसमें पाँच हजार से ज्यादा सिख मारे गए थे और एक भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई।

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफों के पुल बाँधते हुए सिद्धू ने कहा कि प्रदेश में मोदी का समर्थन बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पाँच साल बीतने के बाद गुजरात के लोग चाहते हैं कि उनके बच्चे मोदी की तरह बनें।

मनमोहनसिंह के इस बयान पर कि भाजपा ने लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में इसलिए पेश किया है क्योंकि उन्हें मोदी से खतरा महसूस हो रहा था। इस पर सिद्धू ने कहा सच्चाई यह है कि प्रधानमंत्री मोदी की ताकत और जीत से वाकिफ हैं।

मोदी फिर सत्ता में आएँगे : सिद्धू ने गुजरात में पहले दौर का मतदान शुरू होने के एक दिन बाद पूरे विश्वास से कहा कि गुजरात की जनता भाजपा और मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर सत्ता में लाएगी। सिद्धू ने कहा कि छह साल सत्ता में रहने के बावजूद जनता मोदी के शासनकाल में किए गए अच्छे कामों के लिए मतदान करेगी।

उन्होंने कहा गुजरात में जनता भाजपा नीत सरकार के प्रति वैसा असंतोष नहीं दिखाएगी जैसा आमतौर पर किसी अन्य राज्य में पाँच साल का शासन पूरा होने के बाद लोग दिखाते हैं। सिद्धू का बयान उस समय आया है जब गुजरात 16 दिसंबर को 95 विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे दौर के मतदान की तैयारी में लगा है।

Show comments

जरूर पढ़ें

सपने टूटे, भविष्य पर संकट, अमेरिका से लौटे अवैध प्रवासियों की दर्दनाक कहानी

Mahakumbh 2025 : आचमन तो छोड़िए, नहाने योग्य भी नहीं संगम का पानी, CPCB की रिपोर्ट से मचा हड़कंप

EPFO बना रहा है रिजर्व फंड, जानिए एम्प्लॉइज को क्या होगा फायदा

मृत्यु कुंभ में बदला महाकुंभ, बिना पोस्टमार्टम शवों को बंगाल भेजा, ममता बनर्जी ने CM योगी पर लगाए आरोप

अयोध्या में भगदड़ मचाने की साजिश, राम मंदिर दर्शन मार्ग पर गिराया ड्रोन

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: दिल्ली के मुख्‍यमंत्री का नाम तय, शाम को खुलेगी पर्ची, 2 डिप्टी सीएम भी संभव

उत्तराखंड कैबिनेट ने दी नए भू-कानून को मंजूरी, जानिए क्या होगा असर

GIS 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लांच करेंगे मध्य प्रदेश की विभिन्न औद्योगिक नीतियां

राहुल गांधी ने जीता सुलतानपुर के रामचेत का दिल, क्या है उसका कांग्रेस नेता से कनेक्शन?

दिया कुमारी ने पेश किया राजस्थान का बजट, जानिए क्या है खास?