शहीद तंजील सुपुर्द-ए-खाक, दिल्ली सरकार देगी 1 करोड़

Webdunia
सोमवार, 4 अप्रैल 2016 (09:04 IST)
उत्तरप्रदेश के बिजनौर में शनिवार रात बदमाशों के हमले में मारे गए NIA अफसर शहीद मो. तंजील अहमद को जामिया कब्रिस्तान में रविवार शाम सुपुर्द-ए-खाक किया गया। इस दौरान जहां उन्हें राजकीय सम्मान के साथ आधि‍कारिक सलामी दी गई, वहीं वहां मौजूद लोगों ने जनाजे में 'जय हिंद' और 'हिंदुस्तान जिंदाबाद' के साथ ही 'यूपी सरकार हाय हाय' और 'तंजील अहमद अमर रहे' के नारे लगाए।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। लोगों ने केजरीवाल से 5 करोड़ मुआवजे की मांग भी की, जबकि सीएम ने ऐसा कोई ऐलान नहीं किया। हालांकि बताया जा रहा है कि उन्होंने शहीद के परिवार को एक करोड़ देने की घोषणा की है।
 
दूसरी ओर, एनआईए के आईजी ने जानकारी दी कि मो. तंजील अहमद को शहीद का दर्जा दिया गया है। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को हर संभव मदद की जाएगी। बीएसएफ ने परिजनों को 20 लाख रुपए मुआवजा की घोषणा की है।
 
गौतलब है कि दो बदमाशों ने नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के डिप्टी एसपी तंजील अहमद (45) और उनकी पत्नी को गोली मार दी। इस हमले में जहां डिप्टी एसपी की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हैं। मामले की जांच से जुड़े बरेली के आईजी ने बताया है कि हमलावर करीब आधे घंटे से तंजील की गाड़ी का पीछा कर र‍हे थे।
 
तंजील का पार्थि‍व शरीर रविवार दोपहर बाद उनके दिल्ली स्थि‍त आवास शाहीनबाग लाया गया। इस बीच गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने यूपी सरकार से कानून-व्यवस्था में सुधार लाने को कहा है। राजनाथ सिंह ने कहा, 'मैं अपेक्षा करता हूं कि यूपी सरकार राज्य में कानून-व्यवस्था में सुधार लाएगी। हमारी टीम वारदात की जगह पर गई है और सारी जानकारी जुटा रही है।'
 
एनआईए के आईजी संजीव कुमार सिंह ने कहा, 'एक सुनियोजित हमले में हमारे बहादुर ऑफिसर तंजील शहीद हो गए, उनकी पत्नी जख्मी हैं।' तंजील की पत्नी को पहले मुरादाबाद के कॉस्मोस अस्पताल में भर्ती किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। फोर्टिस अस्पताल में एनआईए के अधिकारी भी मौजूद हैं। 
 
आईजी ने बताया कि यूपी पुलिस, एसटीएफ और एटीएस इस केस की जांच कर रही हैं। शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, तंजील पर 9 एमएम की 24 गोलियां चलाई गई थीं। पोस्टमार्टम के दौरान उनकी डेडबॉडी से 12 गोलियां निकाली गईं। 9 गोलियां आर-पार हो गई थीं, जबकि 3 छूकर निकल गई थी। इस दौरान उनकी पत्नी घायल हो गए। 
Show comments

जरूर पढ़ें

big disasters of uttarakhand : उत्तराखंड की 5 बड़ी प्राकृतिक आपदाएं, जिनमें गई हजारों लोगों की जान

Uttarakhand Cloudburst : उत्तराखंड के धराली में बादल फटा, हर्षिल आर्मी कैंप तबाह, कई जवानों के लापता होने की आशंका

YouTube का बड़ा ऐलान : अब इन वीडियो पर नहीं मिलेगा पैसा, कहीं आपका चैनल भी तो लिस्ट में नहीं?

Maharashtra: 20 साल बाद उद्धव और राज ठाकरे मिलकर लड़ेंगे स्थानीय निकाय चुनाव

dharali : 10 तस्वीरों में देखिए कुदरत का कहर, चंद सेकंड्‍स में मलबे में दबा खूबसूरत धराली

सभी देखें

नवीनतम

Uttarkashi Cloud Burst : उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही, 4 लोगों की मौत, 130 को बचाया गया

Ed ने बैंक ऋण धोखाधड़ी से जुड़े मामले में अनिल अंबानी से 10 घंटे तक पूछताछ की

क्रिप्टो धोखाधड़ी मामले में अमेरिका में गिरफ्तार भारतीय की 42 करोड़ की संपत्ति कुर्क

दिल्ली हाई कोर्ट ने बिहार चुनाव के लिए एक समान चुनाव चिह्न के अनुरोध वाली याचिका पर मांगा जवाब

प्रयागराज: मां गंगा का विशेष निरीक्षण, सब इंस्पेक्टर के घर आशीर्वाद देने पहुंचीं मैया