एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में स्वर्ण से चूके सुमित

Webdunia
सोमवार, 15 मई 2017 (01:16 IST)
कृपाशंकर विश्नोई (अर्जुन अवॉर्डी) 
नई दिल्ली। के डी जाधव कुश्ती स्टेडियम में सीनियर एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में आखिरकार देश का राष्ट्रगान नहीं बज सका...125 किलोग्राम भार वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल में भारत के सुमित कुमार को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा। फाइनल में रविवार को एकतरफा मुकाबले में ईरान के यादोल्लाह मोहम्मदकाजेम मोहेबी ने सुमित को 6-2 से हराया। 
 
सुमित ने सेमीफाइल में जिस तरह का प्रदर्शन तजाकिस्तान के पहलवान फरखोद के खिलाफ किया था, उससे उम्मीद बंधी थी क वो इस प्रदर्शन को फाइनल में भी दोहराएंगे, लेकिन ऐसा हो न सका। वैसे शुरुआत उन्होंने बेहद आक्रामक ढंग से की और पहले ही दांव में एक अंक जुटा लिया, लेकिन इसके बाद ईरानी पहलवान ने उन्हें कोई अवसर नहीं दिया। के डी जाधव कुश्ती स्टेडियम में भारतीय प्रशंसकों का पुरजोर समर्थन भी सुमित के काम नहीं आया और वह यह मुकाबला 2-6 अंकों से हार गए
 
इससे पहले क्वार्टर सेमीफाइनल दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए सुमित ने जापान के ताइकी यामामोतो को मात दी, उन्होंने जापानी पहलवान को 6-3 अंको से हराया। सेमीफाइनल दौर के कड़े मुकाबले के बीच सुमित ने तजाकिस्तान के फारकोद अनाकुलोव को 7-2 के बड़े अंतर से पराजित किया और स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह बनाई थी।
 
 
गौरतलब है की रेलवे के सुमित कुमार पिछले महीने पुणे में आयोजित हिंद केसरी भारतीय शैली का दंगल भी जीत चुके हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के अभिजित कटके को मात देकर जीत हासिल की थी। छत्रसाल स्टेडियम में विश्व विजेता सुशील कुमार की देखरेख में ट्रेनिंग करते है। 
 
सीनियर एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में सभी स्टाइल में पदक मिलाकर जापान प्रथम, ईरान दूसरे, कजाकिस्तान तीसरे, उज्बेकिस्तान चौथे, कोरिया पांचवें और भारत छठे स्थान पर रहा। महिलाओं के वर्ग में जापान ने 76 अंक लेकर पहला, भारत ने 62 अंक लेकर दूसरा और चीन ने 54 अंक लेकर चौथा स्थान पाया। 
 
पुरुष फ्री स्टाइल में ईरान ने 71, जापान ने 55, उज्बेकिस्तान ने 49, कजाकिस्तान ने 47, कोरिया ने 46, मंगोलिया ने 40, किर्गिस्तान ने 34 और भारत ने 33 अंक हासिल किए। ग्रीको रोमन ने ईरान ने 69, कजाकिस्तान ने 59, कोरिया ने 59, जापान ने 51, चीन ने 50, उज्बेकिस्तान ने 43, और भारत ने 38 अंक प्राप्त किए। 
 
ग्रीको रोमन और फ्री स्टाइल को मिलाकर जापान ने 8 स्वर्ण, 3 रजत, 5 कांस्य पदक, ईरान ने 7 स्वर्ण, 2 रजत, 6 कांस्य पदक, कजाकिस्तान ने 2  स्वर्ण, 5 रजत, 6 कांस्य पदक, उज्बेकिस्तान ने 2 स्वर्ण, 1 रजत, 3 कांस्य पदक, भारत  ने 1 स्वर्ण, 5 रजत, 4 कांस्य पदक और कोरिया  ने 1 स्वर्ण, 4 रजत, 6 कांस्य पदक हासिल किए। भारत ने बैंकाक में पिछले वर्ष हुई चैंपियनशिप में 1 स्वर्ण, 3  रजत और 5 कांस्य सहित कुल 9 पदक जीते थे लेकिन इस बार उसने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है।
 
भारत को पदक दिलवाने वाले पहलवान : दिल्ली में भारत के बजरंग ने 65 किग्रा फ्रीस्टाइल में स्वर्ण जीता जबकि ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने महिलाओं के 68 किग्रा, सरिता ने 58 किग्रा , विनेश फोगाट ने 55 किग्रा और दिव्या काकरान ने 69 किग्रा में रजत पदक जीते। सुमित ने 125 किग्रा फ्रीस्टाइल में रजत जीता। रितु ने 48 किग्रा और ज्याति ने 75 किग्रा में कांस्य पदक जीते। ग्रीको रोमन शैली में हरप्रीत ने 80 किग्रा और अनिल ने 85 किग्रा में देश को कांस्य पदक दिलवाए। 
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

भारत में होने वाले टूर्नामेंट में पाक के लिए हायब्रिड मॉडल नहीं होगा लागू

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज ने कहा, सिर्फ बुमराह, कोहली नहीं, पूरी टीम ही सुपरस्टार है

ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर हुई शेफाली वर्मा क्या वनडे विश्वकप से पहले पा सकेंगी फॉर्म?

अंडर-19 एशिया कप: जापान को 180 रनों से रौंदकर पाकिस्तान ग्रुप में बना अव्वल

जय शाह के ICC प्रमुख बनने के बाद भी BCCI के अगले सचिव पर अब तक बना है सस्पेंस

अगला लेख