उत्तर कोरिया पर बढ़ा अमेरिकी दबाव

Webdunia
मंगलवार, 7 अप्रैल 2009 (21:02 IST)
मिसाइल प्रक्षेपण को लेकर उत्तर कोरिया पर दबाव बनाने के प्रयास के तहत अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने मंगलवार को कहा कि कम्युनिस्ट देश के राकेट परीक्षण पर संयुक्त राष्ट्र का कड़ा रुख सही दिशा में पहला कदम होगा।

उन्होंने हालाँकि यह व्याख्या नहीं की कि इस मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र का क्या कड़ा रुख हो सकता है। नार्वे के अपने समकक्ष से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मेरी नजर में उत्तर कोरिया ने संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव 1718 का स्पष्ट उल्लंघन किया है।

गंभीर जटिलताओं वाली यह भड़काऊ कार्रवाई है। उत्तर कोरिया ने अपनी अंतरराष्ट्रीय जवाबदेही का उल्लंघन किया है।

हिलेरी ने कहा कि प्रक्षेपण में संयम बरतने के अंतरराष्ट्रीय आह्वान को नजरअंदाज कर उत्तर कोरिया देशों के समुदाय से खुद ही अलग-थलग पड़ गया है।

उन्होंने कहा कि अमेरिका संयुक्त राष्ट्र में अपने सहयोगियों और सुरक्षा परिषद के सदस्यों से सक्रियता से चर्चा कर रहा है। वे छह पक्षीय वार्ता में शामिल देशों के विदेश मंत्रियों से पहले ही बात कर चुकी हैं।

अमेरिकी विदेशमंत्री ने कहा कि रातोरात किसी समाधान पर पहुँचना आसान नहीं, लेकिन हम इस बात से सहमत हैं कि संयुक्त राष्ट्र में कड़ा रुख वह पहला और महत्वपूर्ण कदम होगा, जो हम उठाना चाहते हैं।

हिलेरी ने कहा कि उत्तर कोरिया को यह समझना होगा कि उसकी हरकतें छह पक्षीय वार्ता को खतरे में डाल देंगी।

इससे पूर्व अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता रॉबर्ट वुड ने कहा कि उनका देश सुरक्षा परिषद से कड़ी और असरदार प्रतिक्रिया चाहेगा। उत्तर कोरिया के कदम को लेकर सुरक्षा परिषद में गहरी चिंता है। मामले से निपटने के लिए एक असरदार कार्रवाई की जरूरत है और हम इसके लिए प्रयास कर रहे हैं।

एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा यह उत्तर कोरिया की जीत नहीं है। इस तरह का काम उसे विश्व बिरादरी से सिर्फ अलग-थलग करने का काम करता है।

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

Congress Meeting : ऑपरेशन सिंदूर से लेकर एयर इंडिया प्लेन क्रैश तक, मानसूत्र सत्र में सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगी कांग्रेस

राज ठाकरे ने किया खुलासा, कब करेंगे उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन

पिथौरागढ़ में भीषण हादसा, यात्रियों से भरी जीप खाई में गिरी, 8 की मौत, 5 घायल

यूक्रेनी लोगों ने अमेरिकी सहायता का स्वागत किया, पुतिन को 50 दिन की मोहलत को बहुत लंबा बताया

भाषा विवाद के बीच चन्द्रबाबू नायडू का बड़ा बयान, दिया नरसिंह राव का उदाहरण