ऑक्सफोर्ड में ‘स्पॉटिफाई’ पर प्रतिबंध

Webdunia
मंगलवार, 19 जनवरी 2010 (15:03 IST)
दुनियाभर में मशहूर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में म्युजिक शेयरिंग साइट ‘स्पॉटिफाई’ के इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दिए जाने के बाद अब वहाँ के छात्र इस साइट का इस्तेमाल नहीं कर पाएँगे। हालाँकि यूनिवर्सिटी प्रशासन के इस फैसले से छात्रों में खासी नाराजगी है।

‘चेरवेल’ अखबार की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ‘स्पॉटिफाई’ पर पाबंदी लगाने का फैसला इस वजह से किया, क्योंकि अंडर-ग्रेजुएट छात्रों की बड़ी तादाद इस साइट का इस्तेमाल अपने बेडरूम में गाने सुनने के लिए किया करती थी, जिससे इंटरनेट काफी धीमी गति से काम करने लगता था और इससे अकादमिक शोध कर रहे छात्रों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था।

यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर लिखा गया है-ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी नेटवर्क से जुड़ी मशीनों पर पीयर-टु-पीयर रिसोर्स शेयरिंग सॉफ्टवेयर के अनाधिकृत इस्तेमाल पर पाबंदी लगा दी गई है।

यूनिवर्सिटी के कई छात्र अक्टूबर 2008 में शुरू किए गए ‘स्पॉटिफाई’ पर पाबंदी लगाए जाने से नाराज हैं। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से पीयर- ट ु-पीयर शेयरिंग नेटवर्क पर पाबंदी लगाए जाने से अभी तक वे बचते आए थे।

यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से ‘स्पॉटिफाई’ पर पाबंदी लगाए जाने के ताजा फैसले को द्वितीय वर्ष में अध्ययनरत एक छात्र ने ‘संगीतप्रेमियों से भेदभाव’ करार दिया, जबकि एक अन्य छात्र ने दावा किया कि उसकी म्युजिक डिग्री के लिए ‘स्पॉटिफाई’ शोध का एक अहम जरिया था।

अखबार ने छात्र के हवाले से बताया-मैं इसे गाने लोड करने के लिए इस्तेमाल करता था। यह साइट शास्त्रीय संगीत के एक विस्तृत संग्रह को एक ही जगह पर मुहैया करा देती थी।

बहरहाल, यूनिवर्सिटी की एक प्रवक्ता ने ‘द डेली टेलीग्राफ’ को बताया यूनिवर्सिटी छात्रों को इंटरनेट के मुफ्त इस्तेमाल की सुविधा इसलिए देती है, क्योंकि यह एक शैक्षणिक संसाधन है। यदि वे इसका इस्तेमाल किसी और मकसद से करना चाहते हैं तो इसमें कोई समस्या नहीं है, बशर्ते इसका इतना ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाए कि इंटरनेट का नेटवर्क ही काफी धीमा हो जाए।

प्रवक्ता ने कहा मैं निश्चित तौर पर मानती हूँ कि छात्र यदि ‘स्पॉटिफाई’ की सुविधा वापस पाना चाहते हैं तो वे इसे पसंद करेंगे। यदि उन्हें एक मुफ्त सेवा मुहैया कराई जा रही है तो कुछ पाबंदियाँ भी तो सहना पड़ेंगी। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

बिहार चुनाव से पहले SIR का क्यों है डर? जानिए चुनाव आयोग और विपक्ष का तर्क

Government Jobs : आने वाली है सरकारी नौकरियों की बाढ़, CAPF में 1.09 लाख पद खाली, 72,689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: दैवीय हस्तक्षेप या राजनीतिक विवशता?

राहुल ने पीएम पद ठुकराया था, मनमोहन सिंह ने किया था ऑफर, सांसद पप्पू यादव का सनसनीखेज खुलासा

गोरखपुर के PAC ट्रेनिंग सेंटर में बवाल, सुविधाओं को लेकर महिला सिपाहियों का हंगामा

सभी देखें

नवीनतम

नितिन गडकरी को मिलेगा लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार, 2023 में PM मोदी को मिला था यह सम्‍मान

ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध के निर्माण से भारत और बांग्लादेश पर कोई असर नहीं पड़ेगा : चीन

Jagdeep Dhankhar : इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ ने सामान पैक करना शुरू किया, बोले- जल्द ही खाली करूंगा सरकारी आवास

UP : गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का STF ने किया भंडाफोड़, 4 देशों का राजनयिक बताता था ठग, नौकरी के झांसे के नाम पर लूट

Infosys ने कमाया 6921 करोड़ रुपए मुनाफा, जानिए जून तिमाही में कितनी फीसदी हुई बढ़ोतरी