चीन से सबक लेगा भारत-रमेश

Webdunia
बुधवार, 23 सितम्बर 2009 (11:59 IST)
पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने चीनी राष्ट्रपति हू जिंताओ द्वारा जलवायु परिवर्तन शिखर वार्ता में जताई गई प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए कहा कि धरती को बचाने के लिए भारत चीन से सबक ले सकता है।

उन्होंने कहा कि चीन यह संदेश देने की कोशिश कर रहा है कि वह इस मुद्दे पर काफी सक्रिय और आक्रामक है। इन सबसे भारत को सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हमें किसी बहाने की आड़ नहीं लेनी चाहिए तथा हमें स्वैच्छिक आधार पर उपचारात्मक कदम उठाने चाहिए।

जयराम रमेश ने कहा कि हम भले ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई बाध्यकारी लक्ष्य न मानें लेकिन घरेलू स्तर पर हम जो भी करें उसकी विश्वसनीयता अंतरराष्ट्रीय तौर पर होनी चाहिए। यह अभी और कोपेनहेगेन के बीच की सबसे बड़ी चुनौती है।

भारत और चीन अगले महीने दिल्ली में होने वाली एक तकनीकी कार्यशाला में भाग लेंगे। इसमें दोनो देश जलवायु परिवर्तन पर अपने राष्ट्रीय कार्ययोजना की प्रस्तुतियाँ तैयार करेंगे।

रमेश ने बताया कि हम जलवायु परिवर्तन से जुड़े मुद्दों पर दोनो देशों के बीच समझौतों के तरीके और साधन ढूँढने पर विचार कर रहे हैं। जयराम रमेश ने इंडोनेशिया, जापान, सिंगापुर, जर्मनी और डेनमार्क से द्विपक्षीय वार्ता की। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र में होने वाली अनौपचारिक बैठकें वहाँ होने वाली औपचारिक वार्ताओं से ज्यादा प्रभावी होती हैं।

भारत-जापान की लंबी भागीदारी : पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश ने प्रदूषणमुक्त तकनीक के क्षेत्र में जापान के साथ लंबी अवधि की भागीदारी की आशा जताई है। उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री युकियो हातोयामा के संदेश की सराहना करते हुए कहा कि वे साहसी हैं और उन्होंने बहुत खास प्रतिबद्धता जताई है।

ओबामा का भाषण आधारहीन : रमेश ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के भाषण को ‘प्रेरणादायी’ लेकिन ‘आधारहीन’ बताया। उन्होंने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने ठोस बात नहीं की।

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश