दिखावा बंद कर अमेरिका से तलाक लें पाक...

Webdunia
शुक्रवार, 24 अगस्त 2012 (10:26 IST)
अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने कहा कि दोनों देशों को अब दोस्त होने का दिखावा बंद करके राजी-खुशी से तलाक ले लेना चाहिए

हक्कानी ने यहां नेशनल इन्टरेस्ट सेन्टर को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका एक-दूसरे से गैर व्यावहरिक उम्मीदें लगाते हैं, जैसे अमेरिका को उम्मीद है कि पाक आतंकवादियों के साथ अपने संबंध समाप्त कर लेगा।

हक्कानी ने कहा कि जैसे पाकिस्तानी लोग यह उम्मीद लगाए हैं कि भारत के खिलाफ युद्ध में अमेरिका पाकिस्तान का साथ देगा, वहीं अमेरिका सोचता है कि पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों को नष्ट कर देगा अथवा आतंकवादियों के साथ अपने संबंध समाप्त कर देगा। उन्होंने कहा कि दोनों ही बातें असंभव हैं।

पाकिस्तान राजदूत के तौर पर पिछले वर्ष इस्तीफा देने के बाद हक्कानी का यह पहला भाषण था। पाकिस्तान के चार प्रधानमंत्रियों के सलाहकार रह चुके हक्कानी अपने आपको उस छोटे गुट से जुड़ा मानते हैं, जो अमेरिका के साथ बेहतर संबंध का समर्थन करते हैं।

पाकिस्तान की सरजमी पर खूंखार आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद सैन्य तख्ता-पलट के अंदेशे या अमेरिका को मेमो भेजने के आरोप के बाद हक्कानी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

हक्कानी ने लगातार कहा था कि पाकिस्तान में कोई न कोई जरूर यह जानता था कि लादेन वहां मौजूद हैं। हालांकि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई को दोष देने की बजाय उन्होंने कहा कि इस मामले की पूरी जांच किए जाने की आवश्यकता है। हक्कानी ने सुझाव दिया कि दोनों देशों को रिश्तों में तल्खियां आने देने की बजाय सौहार्दपूर्ण ढंग से अलग हो जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अलगाव के बाद दोनों देश एक-दूसरे से ज्यादा व्यावहारिक उम्मीदें लगाएंगे। दोनों ओर से सहयोग तभी संभव है, जब उसमें विश्वासघात का संदेह नहीं हो, जो कि पाकिस्तान में चरम सीमा पर पहुंच गया है।

जून माह में पीव रिसर्च सेंटर की सर्वे रिपोर्ट का कुछ अंश पढ़ते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान को अरबों डॉलर का अनुदान दे रहा है, लेकिन फिर भी हर 4 पाकिस्तानी में से 3 लोग अमेरिका को अपना दुश्मन मानते हैं। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

बिहार चुनाव से पहले SIR का क्यों है डर? जानिए चुनाव आयोग और विपक्ष का तर्क

Government Jobs : आने वाली है सरकारी नौकरियों की बाढ़, CAPF में 1.09 लाख पद खाली, 72,689 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी

जगदीप धनखड़ का इस्तीफा: दैवीय हस्तक्षेप या राजनीतिक विवशता?

राहुल ने पीएम पद ठुकराया था, मनमोहन सिंह ने किया था ऑफर, सांसद पप्पू यादव का सनसनीखेज खुलासा

गोरखपुर के PAC ट्रेनिंग सेंटर में बवाल, सुविधाओं को लेकर महिला सिपाहियों का हंगामा

सभी देखें

नवीनतम

नितिन गडकरी को मिलेगा लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार, 2023 में PM मोदी को मिला था यह सम्‍मान

ब्रह्मपुत्र नदी पर बांध के निर्माण से भारत और बांग्लादेश पर कोई असर नहीं पड़ेगा : चीन

Jagdeep Dhankhar : इस्तीफे के बाद जगदीप धनखड़ ने सामान पैक करना शुरू किया, बोले- जल्द ही खाली करूंगा सरकारी आवास

UP : गाजियाबाद में फर्जी दूतावास का STF ने किया भंडाफोड़, 4 देशों का राजनयिक बताता था ठग, नौकरी के झांसे के नाम पर लूट

Infosys ने कमाया 6921 करोड़ रुपए मुनाफा, जानिए जून तिमाही में कितनी फीसदी हुई बढ़ोतरी