बुश पर फेंके जाने वाले जूते की माँग बढ़ी

Webdunia
इतिहास बनाने वाला दुनिया का सबसे चर्चित चमड़े के जूते ने तुर्की में 100 लोगों को रोजगार दिलाया है।

जी हाँ, यहाँ उसी जूते की बात हो रही है, जिसे इराकी पत्रकार मुंतजर अल जैदी ने बगदाद में संवाददाता सम्मेलन के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश के ऊपर फेंका था। इस जूते ने जहाँ दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्र प्रमुख को अपमानित किया, वहीं अपने मालिक को जेल में डलवा दिया।

बहरहाल इसे बनाने वाली कंपनी के लिए एक तरह से लॉटरी निकल आई है और दुनिया भर से इस मॉडल के जूते की माँग की जा रही है। इस घटना के बाद से इस्तांबुल की कंपनी बयदान शू कंपनी के मालिक रमाजान बयदान को दुनिया भर से इस मॉडल के जूते के ऑर्डर मिल रहे हैं।

समाचार-पत्र गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक दरअसल बयदान ने 271 मॉडल के तीन लाख जोड़े जूतों की आपूर्ति के लिए 100 लोगों को भर्ती किया है। इस मॉडल के जूते की माँग सालाना बिक्री से चार गुणा अधिक है। इस मॉडल के जूते की माँग में बढ़ोतरी को जैदी के काम के समर्थन के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मॉडल के जूते के लिए अमेरिका, ब्रिटेन और पड़ोसी मुस्लिम देशों से ऑर्डर हैं।

रिपोर्ट के अनुसार एक लाख बीस हजार जोड़े जूतों का ऑर्डर इराक से है, जबकि एक अमेरिकी कंपनी ने 18 हजार जूतों के ऑर्डर दिए हैं। इसके अलावा ब्रिटेन की एक कंपनी ने स्वयं को इस जूते के लिए यूरोपीय वितरक बनाए जाने की पेशकश की है। वर्ष 1999 से जूते का यह मॉडल बाजार में है। तुर्की में इसकी कीमत 28 पाउंड है।

इस मॉडल के जूते की सीरिया, मिस्र और ईरान में खासी माँग है। वहाँ की जूते बनाने वाली कंपनियों के संघ (शूमेकर फेडरेशन) ने जैदी और उसके परिवार को पूरी जिंदगी जूतों की आपूर्ति करने की पेशकश की है। बाजार के मूड को भुनाने के लिए बयदान जूते के इस मॉडल का नाम बुश शू या बाय-बाय बुश रखने पर विचार कर रहे हैं।

ब्रिटिश समाचार-पत्र ने उनके हवाले से कहा है कि हम पिछले कई साल से इस मॉडल के जूते बेच रहे हैं, लेकिन बुश को धन्यवाद। उनके नाम से जुड़ने के कारण इसकी माँग में खासी बढ़ोतरी हुई है। हमने टेलीविजन पर प्रचार के लिए एजेंसी की सेवा ली हैं।

Show comments

जरूर पढ़ें

Marathi row : बिहार आओ, पटक-पटककर मारेंगे, मराठी भाषा विवाद में BJP सांसद निशिकांत दुबे की राज ठाकरे को धमकी

Video : 15 फुट लंबे किंग कोबरा को 6 मिनट में महिला वन अधिकारी ने बचाया, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Chirag Paswan : बिहार में NDA की परेशानी को क्यों बढ़ा रहे हैं मोदी के 'हनुमान', कानून-व्यवस्था को लेकर नीतीश पर निशाना

Bihar : पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या, 250 लोगों ने डायन बताकर परिवार को मारा

सऊदी अरब में मृत्युदंड रिकॉर्ड स्तर पर, जानिए कितने लोगों को दी फांसी

सभी देखें

नवीनतम

मुठभेड़ में मारा गया गोपाल खेमका मर्डर केस के आरोपी, शूटर को दी थी बंदूक

इंदौर में 11 जुलाई को मध्यप्रदेश ग्रोथ कॉन्क्लेव, “नेक्स्ट होराइजन : बिल्डिंग सिटीज़ ऑफ टुमारो" थीम पर होगा आयोजन

LIVE: गोपाल खेमका हत्याकांड का आरोपी विकास मुठभेड़ में ढेर

नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया, क्या बोले अमेरिकी राष्‍ट्रपति?

Amarnath Yatra : 24000 श्रद्धालुओं ने किए बाबा अमरनाथ के दर्शन, कुल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़कर 93341 हुई