रूस को झटका, जी 8 शिखर बैठक रद्द

Webdunia
मंगलवार, 25 मार्च 2014 (09:55 IST)
FILE
वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और शीर्ष आर्थिक शक्तियों ने यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ दबाव बनाने के लिए रूस में होने वाली जी 8 शिखर बैठक को रद्द कर दिया है।

द हेग में यूक्रेन संकट पर चर्चा के बाद यह ऐलान किया गया कि जून महीने में सोची में प्रस्तावित जी 8 शिखर बैठक के स्थान पर ब्रसेल्स में जी 7 की शिखर बैठक बुलाई जाए और इसमें रूस को शामिल नहीं किया जाए।

परमाणु सुरक्षाशिखर बैठक से इतर द हेग में हुई एक बैठक में यह फैसला किया गया। कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन, अमेरिका, यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष ने इस फैसले पर मोहर लगायी।

जी 7 देशों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि जब तक रूस अपने रवैये में बदलाव नहीं करता है और जब तक जी-8 द्वारा अर्थपूर्ण चर्चाओं का माहौल वापस नहीं आता तब तक हम जी 8 शिखर बैठक में भाग नहीं लेंगे और पूर्व निधारित कार्यक्रम के अनुसार जून 2014 में सोची के बजाय ब्रसेल्स में जी 7 देशों की बैठक होगी। इस बैठक में हम अपने साझे और व्यापक एजेंडे पर चर्चा करेंगे।

बयान में कहा गया है कि हमने अपने विदेश मंत्रियों को भी सलाह दी है कि वे मास्को में अप्रैल में होने वाली बैठक में भाग नहीं लें। हमने फैसला किया है कि जी 7 के उर्जा मंत्री हमारी सामूहिक उर्जा सुरक्षा को मजबूत बनाने के उपायों पर विचार विमर्श करेंगे।

एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने इसे जी 7 की ओर से दिया गया कड़ा बयान बताया जिसमें कहा गया है कि रूस की कार्रवाई के महत्वपूर्ण प्रभाव होंगे। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या नीतीश कुमार को बिहार का एकनाथ शिंदे बनाना चाहती है भाजपा?

ओडिशा आत्मदाह केस में प्रोफेसर समीर साहू ने छात्रा से कहा था—तुम बच्ची नहीं हो, समझो मैं क्या चाहता हूं

निमिषा प्रिया की फांसी, क्‍या ब्‍लड मनी के लिए राजी हुआ परिवार?

Odisha : शराबी ऑटो चालक ने हथौड़ा मारकर की माता-पिता की हत्या, रातभर रहा शवों के पास

राजा हरि सिंह पर खान सर की टिप्पणी से छिड़ा विवाद, जानिए कश्मीर के भारत में विलय की पूरी कहानी

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भोपाल में एमपी नगर में धंसी सड़क, 10 फीट का गड्डा, पटवारी ने कसा तंज

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

बहला-फुसलाकर और लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने पर क्या है सजा? जानें कानून और BNS का प्रावधान

आयुष्मान कार्ड की लिमिट कब और कैसे होती है रिन्यू, जानिए पूरा प्रोसेस और जरूरी बातें