वैज्ञानिकों की खोज, ब्रह्मांड में 'प्रेम त्रिकोण'

Webdunia
शनिवार, 17 सितम्बर 2011 (19:16 IST)
अंतरिक्ष वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में ऐसे ग्रह का पता लगाया है, जो एक नहीं दो तारों (सूरज) के चक्कर लगा रहा है। यह ठीक उसी तरह है, जैसा फिल्म "स्टार वार्स" में दो सूरज और एक ग्रह की कहानी दिखाई गई थी। इस खोज की घोषणा अमेरिका के योमिंग में आयोजित सम्मेलन में की गई और इसका प्रकाशन पत्रिका "नेचर" में किया गया है।

हार्वर्ड-स्मिथसोनियन सेंटर फॉर एस्ट्रोफिजिक्स के अनुसंधानकर्ता डॉ. जोश कार्टर ने कहा कि यह फिर साबित हो गया है कि ब्रह्मांड में सिर्फ सौर मंडल ही नहीं है, वह तो अलग-अलग तरह के ग्रह-मंडलों का मात्र एक हिस्सा है।

ब्रह्मांड में दो तारों (सूरज) के चक्कर लगाने वाले आधिकारिक रूप से इस ग्रह का नाम केपलर-16बी है। यह गैस के गुब्बारे की तरह है और आकार में शनि ग्रह के बराबर है। यह अपने दोनों तारों से 10.50 करोड़ किलोमीटर की दूरी पर अपने अक्ष पर चक्कर लगा रहा है।

यह दूरी उतनी ही है, जितनी शुक्र ग्रह की सूर्य से है। हालाँकि केपलर-16बी जिन दो तारों के चक्कर लगा रहा है, वे सूरज की तुलना में छोटे और ठंडे हैं। इसी कारण केपलर-16बी के तल का तापमान शून्य से 70 डिग्री सेल्सियस और 100 डिग्री सेल्सियस के बीच है।

कहाँ है केपलर-16बी : केपलर-16बी हमारी धरती से 200 प्रकाश वर्ष की दूरी पर है। इसकी खोज नासा के केपलर अंतरिक्ष दूरबीन ने उस समय की थी, जब यह धरती और उसके पितृ तारे के बीच से गुजरा था। इस घटना को ट्रांजिट कहते हैं। इसमें अंतरिक्ष विज्ञानियों को दूरबीन की सहायता से ग्रह के आकार और उसके पितृ तारे से दूरी का पता चलता है लेकिन केपलर-१६ बी के मामले में कठिनाई यह है कि यह दो तारों के चक्कर लगा रहा है। इस कारण ट्रांजिट की प्रक्रिया दो बार होती है और उसमें दूरबीन में दूरी और आकार भी अलग-अलग पता चलते हैं।

फिल्म सच हुई : सिडनी में ऑस्ट्रेलियन एस्ट्रॉनॉमिकल ऑब्जर्वेटरी के अनुसंधानकर्ता डॉ. साइमन ओटूली ने कहा कि दो सूरज वाले एक ग्रह की संकल्पना फिल्म "स्टार वार्स" में की गई थी, जो सच साबित हो गई। हालाँकि डॉ. साइमन इस खोज का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कहा कि धरती जैसे कई हो सकते हैं, जो तारों का चक्कर लगा रहे हों लेकिन उनका पता लगाना संभव नहीं है। ताजा खोज से यह बात भी साबित हुई है कि ब्रह्मांड में विविध प्रकार के सौर मंडल हैं । ( एजेंसी)

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या आपकी देशभक्ति पैसों के लिए छुट्टी पर है, पहलगाम आतंकी हमले को कैसे भूल गए क्रिकेटर, देशभक्ति दिखाना सिर्फ सेना का काम, सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

धर्मांतरण गैंग की शिकार मेरठ की आशा नेगी की कहानी, पढ़िए छांगुर बाबा के राइटहैंड बदर सिद्दीकी ने कैसे फंसाया जाल में

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कहीं आपको भी तो नहीं ट्रंप की यह बीमारी, दिल तक खून पहुंचने में दिक्कत, जानिए क्या है लक्षण और इलाज

सभी देखें

नवीनतम

उद्धव के बाद फडणवीस से मिले आदित्य ठाकरे, क्या महाराष्ट्र में होने वाला है कोई बड़ा उलटफेर

मानसून सत्र में गूंजेंगे कौनसे मुद्दे, INDIA Alliance की बैठक में बना फुल प्लान, 24 पार्टियां शामिल, AAP ने क्यों बनाई दूरी

पंजाब में AAP को झटका, विधायक अनमोल गगन मान का इस्तीफा, राजनीति को भी कहा अलविदा

राहुल गांधी ने PM मोदी से मांगा ट्रंप के 5 जेट्स वाले दावे पर जवाब, BJP ने कहा- कांग्रेस नेता की मानसिकता एक देशद्रोही की

Air India Express का विमान वापस लौटा, हैदराबाद से जा रहा था थाईलैंड, 98 यात्री थे सवार