बेनजीर के स्वागत के लिए समर्थक तैयार

Webdunia
मंगलवार, 16 अक्टूबर 2007 (20:26 IST)
पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के समर्थकों ने उनकी 18 अक्टूबर को आठ साल के स्वनिर्वासन के बाद स्वदेश वापसी पर भव्य आगवानी की तैयारी शुरू कर दी है, जबकि भ्रष्टाचार के मामलों से उन्हें राहत प्रदान करने वाले एक कानून को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है।

बेनजीर की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी उनके गुरुवार को यहाँ पहुँचने पर उनके भव्य स्वागत की तैयारी कर रही है। पार्टी की तैयारियों पर सरकार द्वारा पीपीपी प्रमुख को स्वदेश वापसी का कार्यक्रम टालने के लिए दिए गए सुझाव का कोई असर नहीं पड़ा है।

सरकार का कहना है कि बेनजीर को उस अध्यादेश पर उच्चतम न्यायालय का फैसला आने तक स्वदेश वापसी की अपनी योजना को टाल देना चाहिए जिसके जरिये मुशर्रफ ने उनकी (बेनजीर की) वापसी के रास्ते तैयार किए हैं।

पीपीपी के मीडिया समन्वयक एजाज दुर्रानी ने कहा कि हम उनका 1986 से भी बड़े पैमाने पर स्वागत करेंगे, जब उनकी स्वदेश वापसी हुई थी।

सैन्य शासक जिया उल हक द्वारा 1979 में उनके पिता जुल्फिकार अली भुट्टो को फाँसी पर चढ़ाए जाने के बाद बेनजीर को पाँच साल तक जेल में रखा गया था। बाद में 1984 में उन्हें इंग्लैंड जाने की इजाजत दी गई और 1986 में उनकी स्वदेश वापसी हुई।

दुर्रानी ने कहा हमें उम्मीद है कि कराची में पाकिस्तान के सभी हिस्सों से आए लोग उन्हें बधाई देने और हवाई अड्डे से बिलाल हाउस (शहर स्थित उनका आवास) तक उनकी स्वागत रैली के लिए जुटेंगे।

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश