पाक चुनाव, सिर्फ 6 महिलाएं जीतीं

Webdunia
शुक्रवार, 17 मई 2013 (16:42 IST)
FILE
इस्लामाबाद। पाकिस्तानी संसद के निचले सदन में केवल 6 महिला उम्मीदवारों ने ही जीत हासिल की है। निवर्तमान नेशनल असेम्बली में सीधे निर्वाचित महिला सांसदों की संख्या 18 थी लेकिन नए चुनाव के बाद इसमें दो-तिहाई की कमी आ गई है।

नेशनल असेम्बली की 272 सीटों पर 11 मई को चुनाव हुए थे। महिलाओं के लिए आरक्षित अन्य 60 सीटों तथा गैर मुस्लिमों के लिए आरक्षित 10 सीटों का आवंटन राजनीतिक दलों को चुनाव में उनके प्रदर्शन के अनुसार होगा।

नेशनल असेम्बली के लिए सीधे चुनी गई 6 महिलाओं में पीएमएल-एन. की सुमैरा मलिक, सायरा अफजल तरार और गुलाम बीबी भरवाना और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की फरयाल तालपुर, अजरा फजल पछेहू तथा फहमिदा मिर्जा शामिल हैं। इनमें से कोई नया चेहरा नहीं है।

फहमिदा मिर्जा निवर्तमान नेशनल असेम्बली की स्पीकर रही हैं जबकि तालपुर और पछेहू राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की बहनें हैं। निर्वाचन आयोग ने अभी तक सीधे निर्वाचित 272 में से 261 सीटों के परिणाम घोषित किए हैं और पीएमएल-एन 124 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनने के बाद सरकार बनाने जा रही है।

11 सीटों पर मतदान स्थगित या रोक दिया गया था। पाकिस्तान में 111 निर्वाचन क्षेत्रों से कुल 150 महिला उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था। इनमें से 6 ने राजनीतिक दलों की उम्मीदवारों के तौर पर चुनाव लड़ा।

बलूचिस्तान और खबर पख्तूनख्वा प्रांतों में कोई महिला उम्मीदवार चुनाव जीतने में सफल नही हुई। पीएमएल-एन. की सभी सफल महिला उम्मीदवार पंजाब से जबकि पीपीपी की चुनाव जीतने वाली सभी महिला उम्मीदवार सिंध से हैं। 4 सफल महिला उम्मीदवारों ने हैटट्रिक बनाई है।

इनमें तालपुर सबसे अधिक 64,438 मतों के अंतर से जबकि भरवाना सबसे कम 18, 152 मतों के अंतर से जीती हैं। 4 प्रांतीय असेम्बलियों में निर्वाचित महिलाओं की संख्या में वर्ष 2008 के चुनाव के मुकाबले कोई अंतर नहीं आया है।

प्रांतीय असेम्बलियों की 213 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली 313 महिलाओं में से केवल 10 सफल हुई हैं। इन 10 में से 8 पंजाब से जबकि 1-1 सिंध और बलूचिस्तान से ताल्लुक रखती हैं।

खबर पख्तूनख्वा प्रांत में कोई महिला उम्मीदवार चुनाव नहीं जीती है। पंजाब में सभी सफल 8 महिला उम्मीदवार पीएमएल-एन. की हैं। पीपीपी की एक महिला उम्मीदवार कराची में प्रांतीय सीट पर चुनाव जीती हैं। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

फोटोबाजी के चक्कर में 6 फुट गहरे गड्ढे में गिरे नेताजी, नींव में सीमेंट डालने की कोशिश में फिसला पैर

निमिषा प्रिया के परिजन फांसी टलने से खुश, जिंदा रहने की उम्मीद भी बढ़ी

चीन में जिनपिंग-जयशंकर की मुलाकात पर राहुल गांधी का तंज, विदेश मंत्री चला रहे हैं सर्कस

Samosa, जलेबी जैसे फूड प्रोडक्ट पर चेतावनी लेबल, स्वास्थ्य मंत्रालय ने नहीं दिया निर्देश, पीआईबी ने बताया सच

मोटापे की फिक्र या फास्‍टफूड माफिया की साजिश, समोसे जलेबी नाश्‍ते पर चेतावनी, पित्‍जा बर्गर क्‍या अमृत है?

सभी देखें

नवीनतम

झारखंड के मुख्‍यमंत्री सोरेन से मिले केजरीवाल, शिबू सोरेन का हालचाल जाना

और कितनी बेवफा होंगी पत्‍नियां, अब सेल्‍फी के बहाने पति के कत्‍ल की कोशिश

रेलवे रिजर्वेशन व्यवस्था में फिर बदलाव, जानिए कितने लोगों को मिलेगा ट्रेन का वेटिंग टिकट

20 साल छोटे लड़के से प्रेम संबंध, पति को छोड़ 2 बेटियों के साथ प्रेमी के घर पहुंच गई महिला

कावड़ यात्रा पर दिग्विजय सिंह का विवादित पोस्ट, लिखा एक देश दो कानून