Biodata Maker

पाक ने स्वात के लिए और सैनिक भेजे

Webdunia
शुक्रवार, 8 मई 2009 (18:02 IST)
पाकिस्तान ने अशांत स्वात घाटी के लिए और सैनिकों को रवाना कर दिया है। वहाँ शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन भीषण संघर्ष जारी है। इसमें अब तक 60 से अधिक आतंकवादी मारे जा चुके हैं। अधिकारियों ने सेना को तालिबान लड़ाकों के सफाए का आदेश दिया है।

एक टेलीविजन चैनल ने बताया कि पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों और हेलिकाप्टर गनशिप ने कबाल समेत तालिबान के कई गढ़ों पर शुक्रवार को बमबारी की। इसमें कम से कम 12 आतंकवादी मारे गए।

संघर्ष तेज होने पर सेना ने टैंकों,लड़ाकू विमानों और भारी तोपों को तालिबान लड़ाकों को मिंगोरा और ग्रामीण क्षेत्रों में बने उनके ठिकानों से खदेड़ने के लिए लगा दिया है। इस बीच डर के मारे लोगों का इलाके से शहरों की ओर पलायन जारी है।

अब तक स्वात घाटी से तीन लाख लोग पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत के अन्य हिस्सों और सरकार की ओर से चलाए जा रहे राहत शिविरों की ओर पलायन कर चुके हैं। मिंगोरा और उससे सटे बुनेर और दीर जिले से भी भीषण संघर्ष की खबरें मिली हैं।

तालिबान के खिलाफ पाकिस्तानी सेना तीन मोर्चों पर आगे बढ़ रही है। सेना ने बुनेर, दीर और स्वात में तालिबान के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है लेकिन सबसे भीषण संघर्ष का समाचार स्वात घाटी से मिला है। वहाँ 700 से अधिक आतंकवादी सेना को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

स्वात में अब तक के अभियान में 60 से अधिक आतंकवादी मारे जा चुके हैं। बुनेर में दो तालिबान कमांडरों मौलाना मोहम्मद आलम खलील और मौलाना यासीर ने दावा किया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों को भारी नुकसान पहुँचाया है और उनसे हथियार लूट लिए हैं।

क्षेत्र में आतंकवादियों के एक अन्य कमांडर मौलाना खलीलुर रहमान ने दैनिक द न्यूज से कहा कि तालिबान शरिया या इस्लामी कानून लागू करवाने के लिए वर्षों तक लड़ने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने शरिया कानून लागू करने में गंभीरता दिखाई तो तालिबान संघर्ष विराम की घोषणा करेगा और हथियार डालेगा।

मुख्य सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास ने कहा हमने स्वात घाटी में आतंकवादियों के शीर्ष नेतृत्व को पकड़ने का फैसला किया है। सैन्य प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने कहा कि सेना आतंकवादियों पर आधिपत्य कायम करने के लिए सारे संसाधन झोंक देगी।

Show comments

जरूर पढ़ें

अमेरिका ने फिर खेला भारत के साथ खेल- कहा- ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को बड़ी सैन्य कामयाबी, पहलगाम हमले को बताया विद्रोही हमला

SIR पर संग्राम, ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग को प्रक्रिया रोकने को क्यों कहा

नीतीश कुमार ने रचा कीर्तिमान, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहने का रिकॉर्ड तो किसी और के नाम है दर्ज

किसी बच्चे को मेरी तरह न झेलना पड़े, जीने की इच्छा खो बैठा हूं, ट्रेन के आगे कूदा 10वीं का छात्र, सुसाइड नोट में दिल दहलाने वाली बातें

Al-Falah University कैसे बनी आतंक का अड्डा, पढिए अब तक क्या क्या हुआ

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : शिक्षक के उत्पीड़न परेशान छात्रा छत से कूदी, ट्रेन में मराठी नहीं बोलने पर पिटाई तो छात्र ने लगा ली फांसी

दुबई एयर शो में बड़ा हादसा, भारत का लड़ाकू विमान 'तेजस' क्रैश (वीडियो)

LIVE: दुबई एयर शो में बड़ा हादसा, क्रेश हुआ लड़ाकू विमान तेजस

प्रशांत किशोर ने जनसुराज को दान की पूरी संपत्ति, अपने पास क्या रखा?

SIR पर बोले अमित शाह, घुसपैठियों को चुन चुनकर बाहर निकालेंगे