Dharma Sangrah

अभी हमें लंबा रास्ता तय करना है-सचिन

Webdunia
बुधवार, 13 अप्रैल 2011 (16:15 IST)
मुंबई इंडियंस के कप्तान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर ने कहा है कि उनकी टीम को अपने शुरुआती दोनों मैचों में मिली जीत के सिलसिले को आगे भी जारी रखना होगा क्योंकि अभी उसे अपनी अपनी मंजिल तक पहुँचने के लिए लंबा रास्ता तय करना है।

रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू को मंगलवार को नौ विकेट से हराने के बाद सचिन ने कहा हमें टूर्नामेंट में अच्छी शुरुआत मिली है लेकिन अभी हमें लंबा रास्ता तय करना है इसलिए हमें जीत की लय को बरकरार रखना होगा। पिछले सत्र की उपविजेता मुंबई इंडियंस ने इस सत्र में अपने शुरुआती दो मैचों में दिल्ली डेयरडेविल्स और रायल चैलेंजर्स बेंगलुरू को मात दी है।

सचिन ने चैलेंजर्स के खिलाफ नाबाद 63 रन बनाने वाले अंबाती रायुडू की तारीफ करते हुए कहा ‍कि रायुडू ने शानदार पारी खेली। इस युवा खिलाड़ी ने टीम के लिए विशेष पारी खेली। सचिन ने भी मैच में नाबाद 55 की रन की शानदार पारी खेली।

मास्टर ब्लास्टर सचिन ने कहा कि उन्होंने विपक्षी टीम को 140 रन पर समेटने की रणनीति बनाई थी और वह इस बात से खुश है कि उनकी टीम ऐसा कर पाने में सफल रही।

उन्होंने कहा जब हमने गेंदबाजी करनी शुरू की उस समय हमने उन्हें 140 तक समेटने का लक्ष्य रखा था1 लसित मलिंगा ने ओपनर मयंक अग्रवाल को खाता खोले बिना पैवेलियन लौटाकर हमें एक बार फिर शानदार शुरूआत दी1 हमारा क्षेत्ररक्षण भी अच्छा था। हमने टीम प्रयास से यह मैच जीता। रायुडू ने अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय कप्तान सचिन और कोच रोबिन सिंह को दिया।

उन्होंने कहा सचिन मुझे हमेशा कहते रहते हैं कि धैर्य रखो, तभी तुम अपना अच्छा प्रदर्शन कर रन बना पाओगे। मैंने उनकी सलाह का पालन किया जिसके कारण मैं मैच में अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहा। उन्होंने कहा मैंने रोबिन सर के मार्गदर्शन में नेट पर कड़ा अभ्यास किया जिसका मुझे फल मिल रहा है। बेंगलुरू में रन बनाकर मुझे काफी अच्छा लगा। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

14 साल के वैभव सूर्यवंशी बने बिहार रणजी टीम के उपकप्तान

23 साल के हर्षित राणा पर झूठे आरोप लगाना शर्मनाक, गंभीर का श्रीकांत पर पलटवार

इंडोनेशिया से हारने के बाद भी भारत को BWF विश्व जूनियर मिश्रित टीम चैंपियनशिप में मिला एतिहासिक कांस्य पदक

स्मृति मंधाना ने एक साल में 1,000 रन बनाकर इतिहास रचा, वनडे में 5,000 का आंकड़ा पार किया

ग्लेन मैक्सवेल हमेशा बने हैं इस भारतीय स्पिनर के शिकार, अब BBL में होगा मुकाबला