कोच्चि का मुकाबला किंग्स इलेवन से

Webdunia
शुक्रवार, 13 मई 2011 (11:48 IST)
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम शुक्रवार को यहां कोच्चि टस्कर्स केरल के खिलाफ आईपीएल मैच में प्ले ऑफ की मामूली उम्मीद जीवंत बनाए रखने के लिए मैदान पर उतरेगी। मुंबई इंडियंस को हराने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम आत्मविश्वास से भरी है क्योंकि इससे उसकी लगातार पांच मैचों की हार की लय टूट गई।

इस अप्रत्याशित जीत से बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा की फ्रेंचाइजी के लचर अभियान को थोड़ी राहत मिली। हालांकि कोच्चि की टीम भी टूर्नामेंट में बने रहने के मद्देनजर जीत के लिए इतनी ही बेताब होगी।

पंजाब की मजबूती उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी है लेकिन बल्लेबाजी क्रम का नहीं चलना टीम के लिए समस्या बना हुआ है। पॉल वल्थाटी और कप्तान एडम गिलक्रिस्ट की सलामी बल्लेबाजी जोड़ी कातिलाना संयोजन है लेकिन दोनों लगातार प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं जो टीम के लिए खासा महंगा साबित हुआ है।

मध्यक्रम में हालांकि शान मार्श बढ़िया खेल दिखा रहे हैं, जिन्होंने अभी तक तीन अर्धशतक बना लिए हैं लेकिन इस ऑस्ट्रेलियाई को सलामी बल्लेबाजों से अच्छी शुरुआत की जरूरत है जिसे वे लंबे स्कोर तक बढ़ाने में मदद कर सकें। दिनेश कार्तिक और डेविड हसी को भी अपनी महत्ता साबित करनी होगी क्योंकि पंजाब को उनके जल्दी से फॉर्म में वापसी की जरूरत है।

गेंदबाजी में बाएं हाथ के स्पिनर भार्गव भट्ट टीम की अच्छी खोज हैं जिन्होंने मुंबई के खिलाफ मैच में चार विकेट हासिल कर खुद को साबित किया था।

तेज गेंदबाजी विभाग में प्रवीण कुमार ने ठीक ठाक प्रदर्शन किया है लेकिन पंजाब की टीम जिस हालत में है, उसे हर विभाग में अच्छा खेल दिखाना होगा। वहीं कोच्चि के लिए अभी तक का सफर उतारचढ़ाव भरा रहा है। लगातार दो जीत के बाद उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से नौ विकेट की करारी शिकस्त मिली।

ब्रैड हॉज और ब्रेंडन मैकुलम जैसे विस्फोटक खिलाड़ियों के बावजूद महेला जयवर्धने की टीम बल्लेबाजी में पिछड़ रही है। ऑलराउंडर रविंदर जडेजा भी जूझ रहे हैं जिससे कोच्चि की समस्या और बढ़ ग ई है क्योंकि उनकी आक्रामकता निचले क्रम में टीम के लिए फायदेमंद रहती है। गेंदबाजी भी इतनी पैनी नहीं दिखती है जिसमें आर पी सिंह ने सबसे ज्यादा निराश किया है।

इसके अलावा जयवर्धने को तेज गेंदबाज एस श्रीसंथ के गुस्से भरे नखरों से भी निपटना होगा जिन्होंने पिछले मैच में अंतिम एकादश से बाहर किए जाने के बाद हंगामा कर दिया था।

दोनों टीमों के प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लगता है कि दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का होगा जो खराब अभियान के बावजूद प्ले ऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी।

टीमें इस प्रकार हैं :

किंग्स इलेवन पंजाब : एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान), दिनेश कार्तिक, अभिषेक नायर, प्रवीण कुमार, पीयूष चावला, भार्गव भट्ट, बिपुल शर्मा, लव अबलीश, मंदीप सिंह, नितिन सैनी, पारस डोगरा, पाल वलथाटी, शलभ श्रीवास्तव, सिद्धार्थ चिटनिस, सन्नी सिंह, विक्रमजीत मलिक, अमित यादव, शान मार्श, डेविड हस्सी, नाथन रिमंगटन, रेयान हैरिस, रेयान मैकलॉरेन, डेविड मिलर।

कोच्चि टस्कर्स केरल : महेला जयवर्धने (कप्ता न), ब्रैंडन मैकुलम, पार्थिव पटेल, ब्रैड हाज, रविंदर जडेजा, केदार जाधव, थिसारा परेरा, रायफी गोमेज, आर पी सिंह, रमेश पोवार, वीवीए स लक्ष्मण, एस श्रीसंथ, मुथैया मुरलीधरन, ओवेस शाह, स्टीवन स्मिथ, बी अखिल, दीपक चौगुले, गणेश्वर राव, जॉन हैस्टिंग्स, माइकल क्लिंगर, चंदन मदन, सुशांत मराठे, स्टीव ओ कीफे, तन्मय श्रीवास्तव, पदमनाभन प्रशांत और यशपाल सिंह। (भाषा)

Show comments

मैच के बाद ऑफिस का काम, लोगों ने कहा नारायण मूर्ति कहीं सौरभ नेत्रवलकर को भारत न बुला लें

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

फारुकी ने लाइव इंटरव्यू में राशिद खान को बोला You Shut Up, कॉलेज के दिनों की दिलाई याद

सबसे ज्यादा चर्चा में रहा अमेरिका का Nassau Stadium ध्वस्त करने की तैयारी शुरू

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने Vaishno Devi Attack को लेकर किया पोस्ट, भारतीय है खिलाड़ी की पत्नी, जानें क्या बोले

अजय जडेजा ने ODI World Cup में अफगानिस्तान से नहीं लिए एक भी रुपए, मेंटोर के रूप में टीम को बढ़ाया था आगे

कुर्बानी के जानवर हाजिर हों, पाकिस्तान टीम को उनके ही मुल्क के पूर्व दिग्गजों ने खूब लताड़ा

कुदरत का इंतकाम, पाकिस्तान T20I World Cup के Super 8 की दौड़ से बाहर

पहली बार T20I World Cup खेल रहा मेजबान अमेरिका Super 8 में पहुंचा

संदीप लामिछाने की हुई वापसी पर नेपाल के सामने दक्षिण अफ्रीका की कड़ी चुनौती