दादा ने दिखा दिया दम-युवराज

Webdunia
बुधवार, 11 मई 2011 (15:41 IST)
पुणे वारियर्स के कप्तान युवराज सिंह ने मंगलवार को यहां डेक्कन चार्जर्स पर मिली जीत के बाद पूर्व भारतीय कप्तान और आईपीए ल-4 में पुणे की ओर से अपना पहला मैच खेल रहे सौ र व गांगुली की प्रशंसा करते हुए कहा कि गांगुली ने अपनी क्षमता साबित कर दी है।

डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ गांगुली ने अपने पहले ही मैच में नाबाद 32 रन बनाए थे और टीम ने मैच में जीत दर्ज की थी।

युवराज ने जीत के बाद कहा मैंने कभी नहीं सोचा था कि गांगुली मेरी कप्तानी में खेलेंगे। टीम में उनकी क्षमता और जानकारी से टीम को काफी फायदा मिला है और युवा खिलाड़ियों को उनसे काफी कुछ सीखने को मिलेगा।

पुणे के कप्तान ने गांगुली के डेक्कन के खिलाफ उनके खेल की प्रशंसा करते हुए कहा उन्होंने अपने पहले ही मैच में बेहतरीन और जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी का परिचय दिया और यह साबित कर दिया कि उनमें अब भी काफी क्षमता बाकी है। युवराज ने टीम को लगातार मिली दूसरी जीत के बाद कहा कि खेल अभी खत्म नहीं हुआ है और अब भी टीम को कई मैच खेलने हैं।

हालांकि पुणे ने गांगुली को टीम का हिस्सा बनने के बाद किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच से यह कहकर बाहर रखा था कि उन्हें एकदम से मैदान में नहीं उतारा जा सकता है।

लगातार सात मैच हार चुकी पुणे की गाड़ी दादा कि वापसी के बाद से एक बार फि र पटरी पर आ गई लग रही है जिसने एक मैच दादा के डगआउट में बैठे और एक मैदान में उतरने के बाद जीत टूर्नामेंट में दोबारा अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। (वार्त ा)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या