वॉरियर्स ने निकाला चार्जर्स का फ्यूज

Webdunia
मंगलवार, 10 मई 2011 (23:02 IST)
मिशेल मार्श (25 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद मनीष पांडे (49) की शानदार पारी की बदौलत पुणे वॉरियर्स ने डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद को आईपीएल 4 में आज यहां छह विकेट से हरा दिया।

वॉरियर्स ने चार्जर्स को आठ विकेट पर 136 रन के सामान्य स्कोर पर रोकने के बाद 18.2 ओवर में चार विकेट खोकर 137 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। पांडे ने 42 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 49 रन बनाए जबकि जेसी राइडर ने 20 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाए।

आईपीएल 4 में अपना पहला मैच खेल रहे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 32 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 32 रन बनाए जबकि कैलम फर्ग्यूसन ने आठ गेंदों में तीन चौकों की मदद से नाबाद 15 रन की पारी खेली।

वॉरियर्स की 11 मैचों में यह चौथी जीत है जबकि चार्जर्स की इतने ही मैचों में यह सातवीं हार है1 इस हार के साथ ही चार्जर्स के नाकआउट में पहुंचने की सभी उम्मीदें समाप्त हो गई हैं।

जीत के लिए 136 रन के बेहद मामूली लक्ष्य का पीछा करने उतरे वॉरियर्स को राइडर और पांडे ने ठोस शुरआत देते हुए 6.5 ओवर में 55 रन जोड़े। आक्रामक अंदाज में खेल रहे राइडर को प्रज्ञान ओझा ने बोल्ड किया।

पांडे और गांगुली ने इसके बाद दूसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। पांडे दुर्भाग्यशाली रहे और महज एक रन से अपना अर्द्धशतक चूक गए। उन्हें अमित मिश्रा ने पगबाधा आउट किया। रॉबिन उथप्पा महज एक रन और कप्तान युवराज सिंह दो रन बनाकर चलते बने। इन दोनों बल्लेबाजों को डेनियल क्रिस्टियन ने आउट किया।

वॉरियर्स का चौथा विकेट 119 के स्कोर पर गिरा लेकिन गांगुली और फर्ग्यूसन ने इसके बाद टीम को जीत की मंजिल पर पहुंचाकर ही दम लिया। चार्जर्स की तरफ से क्रिस्टियन ने तीन ओवर में 21 रन देकर दो विकेट लिए जबकि ओझा और मिश्रा को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले मेजबान चार्जर्स ने स्थानीय राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फ्सैला किया। चार्जर्स की शुरूआत अच्छी रही और शिखर धवन (24) तथा रवि तेजा (30) ने पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 51 रन जोड़ डाले लेकिन इसके बाद चार्जर्स की पारी की दिशा भटक गई और टीम 136 तक ही पहुंच पाई।

पुणे के कप्तान युवराज ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 17 रन पर दो विकेट लिए जबकि ऑस्ट्रेलिया के युवा गेंदबाज मार्श ने चार ओवर में 25 रन देकर चार बल्लेबाजों को डगआउट में भेजा। रवि तेजा और जेपी डुमिनी ने सर्वाधिक 30-30 रन बनाए जबकि शिखर ने 24, भरत चिप्ली ने नाबाद 18, कप्तान कुमार संगकारा ने (12) और डेल स्टेन ने 11 रन बनाए।

शिखर ने अपनी पारी में एक चौका और दो छक्का लगाया। रवि तेजा ने चार चौके मारे जबकि चिपली ने दो चौके लगाए। अच्छी शुरुआत के बाद चार्जर्स ने पांच रन के अंतराल में दोनों ओपनरों को गंवा दिया।

युवराज ने शिखर को जेसी राइडर के हाथों कैंच कराया जबकि मार्श ने रवि तेजा को बोल्ड किया। युवा लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने संगकारा को पगबाधा किया। मार्श ने रवि तेजा के अलावा डुमिनी, सन्नी सोहल और अमित मिश्रा के विकेट झटके। (वार्ता)

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

पाक के इस बल्लेबाज ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा करियर का पहला वनडे शतक

70 रनों की कप्तानी पारी खेली बावुमा ने लेकिन अफ्रीका लंका के खिलाफ 191 रनों पर सिमटी

IPL 2025: RCB की कप्तानी के ये 3 खिलाड़ी हैं सबसे मजबूत दावेदार

चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए Hybrid Model पर होगी कल अंतिम चर्चा, बात नहीं बनी तो यह होगा विकल्प

टीम इंडिया के यह सीनियर खिलाड़ी मिले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री से (Video)