संगकारा ने गेंदबाजों को सराहा

Webdunia
गुरुवार, 28 अप्रैल 2011 (10:30 IST)
कोच्चि टस्कर्स को उसी के घरेलू मैदान पर हराने के बाद डेक्कन चार्जर्स के कप्तान कुमार संगकारा ने अपने गेंदबाजों को जीत का श्रेय देते हुए कहा कि डेल स्टेन और ईशांत शर्मा ने पहले छह ओवर में शानदार गेंदबाजी की।

डेक्कन चार्जर्स ने कोच्चि को यहां खेले गए आईपीएल मैच में 55 रन से हरा दिया जिसमें जीत के नायक तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा रहे जिन्होंने पांच विकेट लिए।

संगकारा ने कोच डेरेन लीमैन की तारीफ करते हुए कहा कि लीमैन को क्रिकेट की जबर्दस्त समझ है। हमने जब बल्लेबाजी की तो लगा 130-140 अच्छा स्कोर होगा। बाद में लीमैन ने गेंदबाजों से सही लाइन और लैंग्थ पर ध्यान देने के लिए कहा और नतीजा सामने है।

चार मैच हारने के बाद मिली जीत पर उन्होंने कहा कि हमें लगातार अच्छा खेलते रहना होगा। वहीं कोच्चि के कप्तान महेला जयवर्धने ने कहा कि ईशांत ने उनसे मैच छीन लिया।

उन्होंने कहा कि गेंदबाजों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। हमें पता था कि उनके पास अच्छे गेंदबाज है और ईशांत ने तो जबर्दस्त गेंदबाजी की। पिच से गेंदबाजों को अपेक्षा से अधिक उछाल मिला। (भाषा)
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?