आईपीएल-2 में 42 गोल्डन डक

Webdunia
सोमवार, 25 मई 2009 (22:28 IST)
ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की ट्वेंटी-20 इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण में इस बार हाई स्कोरिंग मैच देखने को नहीं मिले, लेकिन 93 बार ऐसा हुआ जब खिलाड़ी शून्य पर पैवेलियन लौट गए।

दिलचस्प बात है कि इसमें भी 42 बार ऐसा हुआ जब क्रिकेटर अपनी पहली गेंद पर गोल्डन डक बनकर पैवेलियन की राह पकड़ बैठे जिसमें जैक कैलिस रजत भाटिया और सनत जयसूर्या के साथ ऐसा दो-दो बार हुआ। दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स चार बार खाता खोले बिना पैवेलियन लौटे।

दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं का जादू था कि इस बार टूर्नामेंट में विकेट ज्यादा गिरे, जबकि रन की संख्या 2008 सत्र से कम रही। टूर्नामेंट के कुल 16320 रन बने और गेंदबाजों ने 697 विकेट चटकाए जबकि पिछले सत्र में रन की संख्या 17937 थी और 689 विकेट गिरे थे।

बल्लेबाजी के लिये मुफीद भारतीय पिचों पर शुरुआती सत्र में बल्लेबाजों ने काफी चौके (1702) और छक्के (622) जड़े थे, लेकिन आईपीएल टू में 1317 चौके और 506 छक्के जमाए गए।

मौजूदा चैम्पियन डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट टूर्नामेंट में सर्वाधिक 29 छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी रहे। उन्हें कल डीएलएफ गोल्डन प्लेयर ऑफ द लीग भी चुना गया। गिलक्रिस्ट टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 18 शिकार करने वाले विकेटकीपर रहे जिसमें से उन्होंने आठ स्टंप आउट किए और यह भी आईपीएल का रिकॉर्ड है।

ऑरेंज कैप हासिल करने वाले मैथ्यू हेडन ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हेडन ने 12 मैचों में 52 के औसत से 572 रन बनाए हैं। आईपीएल में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय मनीष पांडे ने मौजूदा विजेता डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ अंतिम लीग मैच में 114 रन की नाबाद पारी खेलकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कुल स्कोर में 67.06 प्रतिशत योगदान किया, जो किसी भी मैच में किसी खिलाड़ी का सर्वाधिक योगदान है।

पर्पल कैप अपने नाम करने वाले आरपी सिंह (23 विकेट) और हरमीतसिंह कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टूर्नामेंट का 28 रन का सबसे महँगा ओवर करने वाले गेंदबाज रहे। आरपी सिंह ने दो नो बॉल फेंकी जिसके बाद उन्हें हटा दिया गया और एक गेंद में आठ रन बने। उनके बाद हरमीतसिंह को गेंद थमाई गई, लेकिन उन्होंने पाँच गेंद में 20 रन दिए।

आरपी सिंह आईपीएल टूर्नामेंट के दोनों चरणों में सर्वाधिक 23 विकेट अपने नाम करने वाले पहले गेंदबाज रहे। फाइनल मैच से पहले वह 22 विकेट से सोहेल तनवीर के 2008 आईपीएल रिकॉर्ड की बराबरी पर थे। उन्होंने फाइनल में एक विकेट हासिल कर आईपीएल के सर्वाधिक विकेट हासिल किए।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IPL 2025 Mega Auction में नहीं बिकने पर 28 गेंदों में शतक जड़ दिया इस बल्लेबाज ने (Video Highlights)

भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में शामिल हुआ यह खतरनाक कंगारू गेंदबाज

बॉस टॉक्सिक है, IPL मीम पर LSG के मालिक संजीव गोयनका को टॉक्सिक कहने पर भाई हर्ष ने किया कमेंट

IPL Mega Auction में भाग नहीं लेने पर स्टोक्स ने कहा, इंग्लैंड की तरफ से करियर लंबा खींचना चाहता हूं

ICC Test Rankings में बुमराह नंबर 1 तो जायसवाल नंबर 2, विराट ने भी लगाई छलांग