क्षेत्ररक्षण में सुधार जरूरी-धोनी

Webdunia
मंगलवार, 5 मई 2009 (09:56 IST)
डेक्कन चार्जर्स को हराकर इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार तीसरी जीत दर्ज करने वाले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने कहा कि शीर्षक्रम के तीन विकेट जल्दी उखाड़कर उनकी टीम ने जीत सुनिश्चित की, लेकिन उन्होंने खराब क्षेत्ररक्षण पर चिंता भी जताई।

धोनी ने कहा कि गिलक्रिस्ट और गिब्स जैसे बल्लेबाजों को खाता खोले बिना आउट करके हमने मैच पर पकड़ बना ली। इसे अंत तक बरकरार रखा। उन्होंने कहा कि कैच टपकाने की समस्या उनके लिए सारे मैचों में सिरदर्द रही है और अब इस पर गंभीर चिंतन करना होगा।

उन्होंने कहा कि हमने सभी मैचों में कैच छोड़े हैं। सचिन तेंडुलकर जैसे बल्लेबाज का कैच भी हमारे क्षेत्ररक्षकों ने छोड़ा। जब बल्लेबाज बड़ा स्कोर बना रहे हों, तब तो यह चूक पता नहीं चलती, लेकिन कम स्कोर वाले मैचों में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। हमें इस पर विचार करना होगा।

अपनी 58 रन की नाबाद पारी के दम पर मैन ऑफ द मैच बने धोनी ने तीसरे नंबर पर उतरने के बारे में कहा कि मैं पाँचवें-छठे नंबर पर संघर्ष कर रहा था, क्योंकि पहली गेंद से ही पीटने वाले बल्लेबाजों में से मैं नहीं हूँ। मुझे समय लगता है और यही वजह है कि आज मैं तीसरे नंबर पर उतरा।

धोनी ने कहा कि आने वाले मैचों में जीत की इस लय को कायम रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि गेंदबाज अपने प्रदर्शन में और सुधार कर सकते हैं।

वहीं लगातार तीसरी हार झेलने वाले डेक्कन के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने कहा हम सभी विभागों में खराब खेले। चेन्नई ने उम्दा बल्लेबाजी की। जवाब में पहली ही गेंद पर मेरा विकेट गिरना बहुत बड़ा झटका था। तीन विकेट एक रन पर गिरने से उबरना मुश्किल था।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

IND vs AUS : रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ इस तरह करेंगे स्टीव स्मिथ स्पिन का सामना

Tata Steel Chess India tournament : कोलकाता में ‘मैग्नस मैजिक’, कार्लसन ने जीता दूसरा खिताब

जम्मू कश्मीर के मंत्री ने तलवारबाज छवि शर्मा से मुलाकात की, सरकार से सहयोग का दिया आश्वासन

श्रेयस अय्यर होंगे कप्तान, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की टीम में शामिल पृथ्वी शॉ

ग्लेन मैकग्रा ने ऑस्ट्रेलिया को भावनात्मक कोहली के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने को कहा