गिली को पहले ही पता था जीतेगा डेक्कन

Webdunia
शनिवार, 23 मई 2009 (14:35 IST)
ट्वेंटी-20 में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलकर डेक्कन चार्जर्स को सेमीफाइनल में पहुँचाने वाले कप्तान एडम गिलक्रिस्ट को पता था कि उनकी टीम छह विकेट से जीतेगी और उन्होंने अपना यह आकलन सेमीफाइनल की सुबह कागज के एक टुकड़े पर लिख दिया था।

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शुक्रवार को 35 गेंद में 85 रनों की पारी खेलकर अकेले दम पर अपनी टीम को फाइनल में पहुँचाने वाले गिलक्रिस्ट ने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से कहा सुबह मुझे लग रहा था कि हम छह विकेट से जीतेंगे। मैंने हमेशा अपने दिल की बात सुनी है, इसलिए मैंने एक कागज निकाला और उस पर यह लिख दिया। मैं काफी हैरान हूँ कि यह सच साबित हुआ।

डेक्कन चार्जर्स की टीम पिछले साल आईपीएल में अंतिम स्थान पर रही थी, लेकिन गिलक्रिस्ट ने इस साल मोर्चे से अगुआई करते हुए अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से पासा पलट कर रख दिया।

इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उन्होंने पिछले सत्र की अपनी गलतियों से सबक ली है, जिससे यह सब संभव हो पाया।

उन्होंने कहा हमने पिछले साल की अपनी गलतियों से काफी कुछ सीखा है और इस साल हमने अपने कौशल पर भरोसा किया। गिलक्रिस्ट ने कहा कि सेमीफाइनल में उनकी आक्रामक पारी ट्वेंटी-20 में अब तक की उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है।

उन्होंने कहा कि यह मेरे जीवन की सबसे अहम पारी थी। मुझे लगता है कि मैं बड़े मैचों अच्छा प्रदर्शन करता हूँ। विश्व कप 2007 फाइनल में ही नहीं, यहाँ भी ऐसा ही हुआ।

गिलक्रिस्ट ने कहा तब मुझे पता था कि पंटर (रिकी पोंटिंग), साइमो (एंड्रयू साइमंड्स) और अन्य बल्लेबाज आने बाकी हैं, लेकिन आज हम लक्ष्य का पीछा कर रहे थे, इसलिए मैं मैच को खत्म करना चाहता था। टी-20 में यह अब तक मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

बांग्लादेशी पुरुष क्रिकेटरों का भारतीय महिलाओं ने शॉल से किया स्वागत तो BCCI पर भड़के फैंस

पूरे Diamond League में ओलंपिक के इस कांस्य पदक विजेता से आगे नहीं निकल पाए नीरज चोपड़ा

बांग्लादेशी हिंदुओं के लिए भारतीय क्रिकेटर्स बांह पर काली पट्टी बांध कर उतरें, फैंस ने की मांग

INDvsPAK हॉकी मैच में हूटर बजने से पहले आपस में भिड़े खिलाड़ी (Video)

INDvsBAN सीरीज को रद्द करने की मांग ने पकड़ा जोर, BCCI से नाराज फैंस

सभी देखें

नवीनतम

त्रीशा-गायत्री की जोड़ी मकाऊ ओपन के सेमीफाइनल में हारी

AITA अध्यक्ष के खिलाफ प्रदेश संघों ने अविश्वास प्रस्ताव वापस लिया

ICC बैठकों में BCCI प्रतिनिधि चुनना AGM का मुख्य एजेंडा

भारत-बांग्लादेश टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल भी बारिश ने धोया

अंतिम समय में गोल गंवाने की भारतीय हॉकी टीम की छवि बदली: जफर इकबाल