डेक्कन के सामने धोनी की सेना

Webdunia
रविवार, 3 मई 2009 (17:14 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत लगातार चार जीत के साथ करने के बाद पिछले दो मैचों में शिकस्त झेलने वाले डेक्कन चार्जर्स के सामने सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स की कड़ी चुनौती होगी, जो लगातार दो मैच जीतकर अच्छी लय में है।

पिछले साल अंतिम स्थान पर रहने वाली एडम गिलक्रिस्ट की अगुआई वाली डेक्कन चार्जर्स ने टूर्नामेंट की शुरुआत लगातार चार जीत के साथ करने सबको हैरान कर दिया लेकिन पिछले दो मैचों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी है।

दिल्ली डेयरडेविल्स और राजस्थान रॉयल्स के हाथों शिकस्त के बाद भी टीम भले ही अंक तालिका में चोटी पर चल रही है लेकिन दो शिकस्त के बाद निश्चित तौर पर उसका मनोबल डिगा होगा।

इसके विपरीत महेंद्रसिंह धोनी की चेन्नई की टीम ने राजस्थान और दिल्ली को हराकर आईपीएल में एक बार फिर जीत की लय हासिल कर ली है। पिछले साल की उपविजेता टीम के लिए पहला हफ्ता काफी निराशाजनक रहा था।

डेक्कन की सफलता के कप्तान गिलक्रिस्ट ने अहम भूमिका निभाई है जो बल्ले से बेहतरीन फार्म में हैं जबकि उनके सलामी जोड़ीदार हर्शल गिब्स ने भी उनका अच्छा साथ निभाया है। डेक्कन के लिए छह मैचों में गिलक्रिस्ट ने 210 जबकि गिब्स ने 191 रन जोड़कर टीम की जीतों में अहम योगदान दिया है।

इन दोनों का पिछले दो मैचों में जल्दी आउट होना ही टीम की हार का अहम कारण माना जा रहा है। दूसरी तरफ चेन्नई ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (246 रन) पर काफी निर्भर कर रही है जो टूर्नामेंट में अब तक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं जबकि सुरेश रैना भी अब लय में आ रहे हैं।

सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में रैना फिलहाल 232 रन के साथ दूसरे स्थान पर हैं लेकिन कप्तान धोनी अब तक रनों के लिए जूझ रहे हैं जो टीम के लिए चिंता का सबब हो सकता है।

गेंदबाजी में डेक्कन की चुनौती हालाँकि कुछ मजबूत नजर आती है जिसके बाद तेज गेंदबाज आरपी सिंह हैं, जो 12 विकेट के साथ टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। बाएँ हाथ का स्पिन प्रज्ञान ओझा भी शानदार लय में हैं और अब तक छह मैचों में 10 विकेट चटका चुके है।

स्टार ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के अलावा चेन्नई के अन्य गेंदबाजों को जूझना पड़ा है। हालाँकि मुरलीधरन भी विकेटों के जूझ रहे हैं और पाँच मैचों में सिर्फ पाँच विकेट हासिल कर पाए हैं।

बाएँ हाथ के स्पिनर शादाब जकाती ने हालाँकि कल डेयरडेविल्स के खिलाफ चार विकेट चटकाकर धोनी के लिए विकल्प बढ़ा दिए हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

वह भूखा होगा, गावस्कर को आस्ट्रेलिया में कोहली के अच्छे प्रदर्शन का यकीन

SL vs NZ : दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड को हराकर श्रीलंका ने एक और सीरीज जीती

विराट कोहली सहित इन 5 खिलाड़ियों पर होगी नजर, ये चले तो तोड़ देंगे ऑस्ट्रेलिया की कमर

आकिब जावेद पाकिस्तान के सीमित ओवर के कोच बनने को तैयार

IND vs AUS : रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ इस तरह करेंगे स्टीव स्मिथ स्पिन का सामना