डेक्कन चार्जर्स से लोहा लेंगे नाइट राइडर्स

Webdunia
रविवार, 19 अप्रैल 2009 (11:00 IST)
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के अपने पहले मुकाबले में रविवार को यहाँ जब डेक्कन चार्जर्स से भिड़ेगी तो उसका इरादा कप्तानी विवाद को पीछे छोड़कर अपने क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने का होगा।

बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में कई कप्तानों की थ्योरी के मुद्दे पर कई हफ्तों तक अनिश्चितता के बादल छाए रहे, जिस पर न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम को कप्तान बनाए जाने के बाद विराम लगा। टीम अब क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करने के अलावा पिछली बार के छठे स्थान से बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगी।

गांगुली ने भी कहा है कि उन्हें मैक्कुलम को कप्तान बनाने में कोई परेशानी नहीं है और उनका ध्यान टीम के लिए बेहतर खेल दिखाने पर है।

पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पूर्व भारतीय कप्तान अब भी टीम का अहम हिस्सा हैं और अगर केकेआर को 37 दिन चलने वाले टूर्नामेंट में अपना प्रभाव छोड़ना है तो उन्हें अहम जिम्मेदारी निभाना होगी।

मैच के लिए क्रिस गेल की मौजूदगी से टीम की बल्लेबाजी मजबूत होगी, जबकि मैक्कुलम के उनके साथ पारी की शुरुआत करने की उम्मीद है।

कोलकाता के क्रिकेट निदेशक जॉन बुकानन बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मशरफ मुर्तजा से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे।

टीम में ऑस्ट्रेलिया के ब्रैड हाग, श्रीलंका के अजंता मेंडिस, भारत के ईशांत शर्मा और मुरली कार्तिक जैसे अनुभवी क्रिकेटर भी हैं।

पिछले साल यदि नाइट राइडर्स अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतर सकी तो डेक्कन चार्जर्स की हालत और भी खराब रही। चौदह में से सिर्फ दो मैच जीतकर वह अंक तालिका में सबसे नीचे रही।

हैदराबाद की टीम में ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट जैसे दिग्गज हैं, जिन्हें वीवीएस लक्ष्मण की जगह कप्तान बनाया गया है।

डेक्कन चार्जर्स को ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला एंड्रयू साइमंड्स, भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह और श्रीलंका के चमिंडा वास की कमी खलेगी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

लीड्स की हार का एकमात्र सकारात्मक पहलू: बल्लेबाजी में बदलाव पटरी पर

ICC के नए टेस्ट नियम: स्टॉप क्लॉक, जानबूझकर रन पर सख्ती और नो बॉल पर नई निगरानी

बर्फ से ढंके रहने वाले इस देश में 3 महीने तक फुटबॉल स्टेडियमों को मिलेगी 24 घंटे सूरज की रोशनी

The 83 Whatsapp Group: पहली विश्वकप जीत के रोचक किस्से अब तक साझा करते हैं पूर्व क्रिकेटर्स

क्या सुनील गावस्कर के कारण दिलीप दोषी को नहीं मिल पाया उचित सम्मान?