धोनी ने गेंदबाजों को आडे़ हाथों लिया

Webdunia
मंगलवार, 19 मई 2009 (13:57 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ सात विकेट की शिकस्त के दौरान अपने गेंदबाजी प्रदर्शन को इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे बदतर प्रदर्शन में से एक बताया। उन्होंने साथ ही स्वीकार किया कि विरोधी टीम ने उन्हें पछाड़ दिया।

गेंदबाजों के प्रदर्शन से निराश धोनी ने कहा कि मैच हारना निराशाजनक है। हमने काफी रन बनाए थे, लेकिन नाइटराइडर्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और दूसरी तरफ हमने आईपीएल के सबसे खराब गेंदबाजी प्रदर्शन में से एक किया।

उन्होंने कहा कोलकाता ने सचमुच काफी अच्छी बल्लेबाजी की। उन्होंने हमें पछाड़ दिया। जब आपको 190 रन के लक्ष्य का पीछा करना होता है, तो कुछ बल्लेबाजों से अच्छे प्रदर्शन की जरूरत होती है। उन्होंने ऐसा ही किया।

चेन्नई को बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब का सामना करना है और धोनी ने कहा कि उन्हें अपने गेंदबाजों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है, क्योंकि सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए उनका यह मैच जीतना जरूरी है।

धोनी ने हालाँकि कहा कि उन्हें नहीं लगता कि उनकी टीम पर अंतिम मैच जीतने का दबाव है । उन्होंने कहा कि पिछले साल भी हम ऐसी ही स्थिति में थे, हमें सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए अपना अंतिम मैच जीतना था, तो हम पिछले साल जैसी स्थिति में हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम यह मैच जीतकर संतुष्ट हैं। हालाँकि उनकी टीम पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जीत के साथ हम काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। पिछले तीन से चार हफ्तों से हम काफी कड़ा प्रयास कर रहे थे। हम आज जीतकर अच्छा महसूस कर रहे हैं।

मैन ऑफ द मैच ब्रैड हॉज ने कहा हम काफी खुश हैं क्योंकि आखिरकार हमने जीत दर्ज की। हम हरसंभव प्रयास कर रहे थे। यह काफी मुश्किल था।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

फाइट से पहले ही Mike Tyson ने जड़ा Jake Paul को थप्पड़, Video हुआ Viral, जानें कहां देख सकेंगे मैच?

ICC ने दिया पाकिस्तान बोर्ड को आदेश, PoK नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी

इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज के बाद क्रिकेट से विदा लेंगे साउदी

ENG vs WI : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को तीसरे टी20 में हराकर जीती सीरीज

IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, इस खिलाड़ी को लगी चोट