बेंगलुरु को हलके में नहीं लिया-सहवाग

Webdunia
गुरुवार, 21 मई 2009 (10:55 IST)
दिल्ली के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ मैच को हलके में लेने के आरोपों का खंडन किया, लेकिन स्वीकार किया कि उनके खिलाड़ियों में निश्चिंतता का भाव था।

सहवाग ने पत्रकारों से कहा कि ऐसा कुछ नहीं था। हम चाहते थे कि सेमीफाइनल से पहले रिजर्व खिलाड़ियों को भी मौका मिले। हर किसी को मौका मिलना जरूरी है, अन्यथा खिलाड़ी बेंच पर बैठे-बैठे मायूस हो जाते।

उन्होंने कहा कि हमने थोड़ी निश्चिंतता के साथ खेला, क्योंकि हम सेमीफाइनल में पहुँच चुके हैं, लेकिन उम्मीद है कि आगामी मैचों में हम अच्छा खेलेंगे।

उन्होंने कहा कि इस मैच में एक खराब ओवर ने मैच की दिशा बदल दी। नए खिलाड़ी योगेश नागर के एक ओवर में रॉस टेलर ने लगातार दो छक्के लगाकर रन और गेंद का अंतर कम कर दिया। सहवाग यह नहीं मानते कि इस हार से सेमीफाइनल में उनकी टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ेगा।

सहवाग ने कहा हमने कभी लगातार दो मैच नहीं गँवाए लिहाजा लय खोने का सवाल ही नहीं उठता। मुझे नहीं लगता कि हमारी लय टूटेगी।

यह पूछने पर कि उनके और गौतम गंभीर के खराब फॉर्म से टीम को नुकसान हो रहा है, सहवाग ने कहा हम हमेशा अच्छा खेलने की कोशिश करते हैं, लेकिन हर बार ऐसा नहीं होता। हम कोशिश करते रहेंगे। हमें लय में आने के लिए सिर्फ एक अच्छी पारी की जरूरत है।

उन्होंने मध्यक्रम के प्रदर्शन पर प्रसन्नता जताते हुए कहा पिछले साल गौतम और मैं अच्छा खेल रहे थे, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज नहीं। इस बार मध्यक्रम अच्छा खेल रहा है, ऐसा चलता रहता है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

अगले T20I World Cup तक 34 मैच खेलेगा यंगिस्तान, शुरुआत जिम्बाब्वे से

भारतीय मूल की स्कूली छात्रा इंग्लैंड की शतरंज टीम में सबसे कम उम्र की खिलाड़ी

1983 चैंपियन्स ने भूखे पेट गुजारी थी रात, लता मंगेशकर के कारण मिल पाई थी इनामी राशी

'तुम्हारी मां के हाथ का चूरमा खाना है', प्रधानमंत्री मोदी ने इस खिलाड़ी से रखी विशेष मांग

INDvsPAK मैच से शुरु होगा चैंपियन्स ट्रॉफी का आगाज, इस तारीख को होगा फाइनल

सभी देखें

नवीनतम

टी-20 विश्व विजेता को 13 रनों से हराकर जिम्बाब्वे ने किया बड़ा उलटफेर

ओलंपिक से पहले भारतीय हॉकी टीम तीन दिवसीय शिविर के लिए स्विट्जरलैंड की यात्रा करेगी

रोहित कोहली की जगह लेने का सोचना भी शुभमन गिल को दबाव में ला रहा है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार दुर्घटना के बाद ऋषभ पंत की मां को किया था फोन, डॉक्टरों से कही थी यह बात

नीरज चोपड़ा की जगह किशोर जेना पर होगी निगाहें, ओलंपिक से पहले डायमंड लीग में भाग लेंगे यह खिलाड़ी

More