युवी ने जयवर्धने को सराहा

Webdunia
शनिवार, 9 मई 2009 (22:48 IST)
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराजसिंह ने शनिवार को श्रीलंकाई महेला जयवर्धने की तारीफों के पुल बाँधे, जिन्होंने यहाँ दबाव में 28 गेंद में 43 रन की पारी खेलकर डेक्कन चार्जर्स पर टीम की तीन विकेट की जीत सुनिश्चित की।

डेक्कन चार्जर्स के 169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए किंग्स इलेवन 'स्ट्रेटजी ब्रेक' तक चार विकेट पर 86 रन बनाकर संकट में थी और कुमार संगकारा दो गेंद के अंदर एक रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद जयवर्धने ने शानदार पारी खेलकर टीम को जीत की ओर पहुँचाया और निचले क्रम ने मैच समाप्त किया।

उन्होंने कहा 10वें ओवर में मैं आउट हो गया था तो मैंने बल्लेबाजों को एक साझेदारी करने के लिए कहा। महेला और इरफान ने ऐसा ही किया और निचले क्रम ने कुछ शॉट जमाए।

युवराज ने मैच के बाद कहा महेला ने बेहतरीन पारी खेली और वे दबाव में हमारे लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली की वापसी ने किंग्स इलेवन पंजाब का गेंदबाजी आक्रमण पैना कर दिया है और युवराज इससे काफी खुश हैं।

युवराज ने कहा ली की वापसी हमारे लिए अच्छी है। हम गेंदबाजी में बेहतर हो रहे हैं और अंतिम ओवरों में भी अच्छा कर रहे हैं।

मैन ऑफ द मैच जयवर्धने ने कहा कि वे अंत तक रहना चाहते थे। उन्होंने कहा युवराज और संगकारा के आउट होने के बाद मुझे अंत तक रूकना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं कर पाया। सौभाग्य से निचला क्रम मैच समाप्त करने में सफल रहा।

डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने कहा कि हार के बावजूद उनकी टीम सेमीफाइनल की दौड़ में बनी हुई है, क्योंकि टूर्नामेंट अब भी टीमों के लिए खुला हुआ है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दीपिका फिर चमकीं, भारतीय टीम जापान पर 3-0 की जीत से सेमीफाइनल में

शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर, BGT के पहले टेस्ट से लगभग बाहर

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच