श्रीसंथ को मिल रही है ज्यादा तवज्जो-हेडन

Webdunia
शनिवार, 9 मई 2009 (22:15 IST)
ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्यू हेडन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेने के बाद भी भारतीय तेज गेंदबाज शांतकुमारन श्रीसंथ के साथ पुराना विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

इस समय दक्षिण अफ्रीका में आईपीएल टूर्नामेंट में खेल रहे हेडन ने अब श्रीसंथ को कुछ ज्यादा ही तवज्जो मिलने वाला गेंदबाज करार दे दिया है।

हेडन ने श्रीसंथ की प्रतिभा पर ही सवाल खड़ा करते हुए कहा कि इस गेंदबाज को कुछ ज्यादा ही तवज्जो मिल रही है।

हेडन ने कहा कि मुझे लगता है कि श्रीसंथ को कुछ ज्यादा ही भाव मिल गया है इसलिए हमने भी उनकी इस मैच में जमकर धुनाई की।

गुरुवार के मैच में श्रीसंथ द्वारा हेडन पर छींटाकशी के सवाल पर हेडन ने कहा कि श्रीसंथ हमेशा दबाव में अपनी एकाग्रता खो देते हैं और इस मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ। हालाँकि हेडन इस मैच में श्रीसंथ की ही गेंद पर आउट हुए।

आईपीएल में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाकर आरेंज कैप पर कब्जा करने वाले इस पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें ट्‍वेंटी-20 मैच में बड़ा मजा आ रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे क्रिकेट के इस संस्करण में मजा आ रहा है। मैं अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन कर रहा हूँ और उम्मीद है कि ऐसा आगे भी जारी रहेगा।

हेडन ने कहा कि आरेंज कैप का मतलब आपने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और यह अहसास बड़ा सुकून देता है। आप जब टीम को अच्छी शुरुआत देते हैं, खासकर शुरुआती छह ओवरों में तो इससे टीम बड़ा लक्ष्य बना सकती है। मेरी टीम जब जीतती है तो मुझे खुशी मिलती है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

दीपिका फिर चमकीं, भारतीय टीम जापान पर 3-0 की जीत से सेमीफाइनल में

शुभमन गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर, BGT के पहले टेस्ट से लगभग बाहर

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच