सचिन तेंडुलकर का अंधविश्वास

Webdunia
शनिवार, 16 मई 2009 (07:38 IST)
मुंबई इंडियंस के कप्तान सचिन तेंडुलकर भी अंधविश्वास के शिकार नजर आते हैं। गुरुवार को इंडिय न प्रीमिय र ली ग मे ं उनकी टीम का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जब मैच फँसा पड़ा था तो सचिन हैलमेट प हन े हुए अपनी टीम के डगआउट में चहलकदमी कर रहे थे जबकि व े पारी के 16वें ओवर में आउट हो चुके थे लेकिन उसके बावजूद उन्होंने अपना हैलमेट नहीं उतारा था।

वे यह मानकर चल रहे थे कि जब उनकी टीम जीतेगी, तभी वे हैलमेट उतारेंगे। आखिरी ओवर में तो उन्होंने हैलमेट पहने हुए अपने हाथों में बल्ला भी उठा लिया, लेकिन यह सब कुछ अंत में काम नहीं आया और उनकी टीम दो रन से मैच हार गई।

मैरी मी शिल्पा : शिल्पा के एक दीवाने पर उनका जादू इस कदर चढ़कर बोल रहा है कि उसने अपने सीने पर यह लिख लिया है कि 'मैरी मी शिल्पा'। कल मैच के दौरान जब कैमरा उसकी तरफ घूम रहा था तो उसने अपनी शर्ट के बटन खोलकर साफ दिखाया कि उसके दिल और सीने में क्या है।

सचिन के 300 रन पूरे : सचिन के आईपीएल टू में 300 रन पूरे हो गए हैं। उनकी टीम मुंबई इंडियंस के साथी बल्लेबाज जेपी डुमिनी ने भी इस संस्करण में 300 रन पूरे कर लिए हैं। सचिन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान अपने 40 रन और डुमिनी ने चार रन की पारी के दौरान यह आँकड़ा पार कर लिया।

सचिन के अब इस टूर्नामेंट में 11 मैचों से 307 रन और डुमिनी के इतने ही मैचों से 301 रन हो गए हैं। सचिन यह आँकड़ा पार करने वाले पाँचवें और डुमिनी छठे बल्लेबाज हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या