हमने क्रिकेट खुदकुशी की-गिलक्रिस्ट

Webdunia
गुरुवार, 14 मई 2009 (10:41 IST)
डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों 12 रन से मिली शिकस्त के लिए टीम के क्षेत्ररक्षण और निचले क्रम की बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया।

डेक्कन चार्जर्स की टीम दिल्ली के सात विकेट पर 173 रन का पीछा करते हुए तीन विकेट पर 148 रन के स्कोर पर लुढ़क गई और उसने बचे हुए सात विकेट केवल 13 रन के अंदर गँवा दिए।

गिलक्रिस्ट ने मैच के बाद कहा कि हमने निचले क्रम की बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण के कारण क्रिकेट खुदकुशी की। उन्होंने कहा कि हमने मैच उन्हें भेंट में दे दिया। एबी डिविलियर्स (44) और तिलकरत्न दिलशान (37) के क्रमश: सात और आठ रन के स्कोर पर कैच छोड़ने का खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा।

गिलक्रिस्ट ने कहा टूर्नामेंट में कैच लपकने का स्तर काफी अच्छा नहीं है। हम काफी निराश हैं। हमें दो अंक मिल जाते तो हमारे लिए अच्छा रहता।

इस शिकस्त के बाद सेमीफाइनल में पहुँचना मुश्किल साबित हो सकता है, लेकिन गिलक्रिस्ट को लगता है कि अब भी उनके पास मौका है।

दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान वीरेंद्र सहवाग ने स्वीकार किया कि गिलक्रिस्ट और एंड्रयू साइमंड्स की धुआँधार पारियों के बाद उनके पास कोई मौका नहीं था। उन्होंने कहा कि हमने अच्छा स्कोर बनाया था, लेकिन जिस तरह से गिलक्रिस्ट और साइमंड्स बल्लेबाजी कर रहे थे, हमारे पास ज्यादा मौका नहीं था।

सहवाग ने कहा कि रजत और सांगवान ने शानदार गेंदबाजी की। मुझे रजत में पूरा भरोसा था क्योंकि वे कई यार्कर फेंकते हैं और उन्होंने अपना काम बखूबी किया।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

बंगाल को 11 रनों से जिताकर शमी ने इंदौर में तोड़े मध्यप्रदेश रणजी टीम के फैंस के दिल

3 गोलों से चीन को हराकर, ACT के सेमीफाइनल में पहुचीं भारतीय टीम

5 विकेट लेकर कंगारु पेसर ने पाकिस्तान से छीना जीता हुआ T20I मैच

पंत का दुर्घटना की चोट से उबरना चमत्कार था, मुझे लगा था कि वह कभी नहीं खेल पाएंगे: शास्त्री

डेविड वार्नर ने भारतीय पर्यटकों को ऑस्‍ट्रेलिया घूमने के लिए किया आमंत्रित