हेडन 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज

Webdunia
शनिवार, 16 मई 2009 (23:36 IST)
चेन्नई सुपर किंग्स के धुरंधर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मैथ्यू हेडन आईपीएल-टू में 500 रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

हेडन ने शनिवार को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मैच में अपनी नाबाद 60 रन की बेहतरीन पारी के दौरान यह आँकड़ा पार कर लिया। हेडन ने 57 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के की मदद से यह शानदार पारी खेली और मैन ऑफ द मैच बने।

उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से जीत दिलाते हुए उसका सेमीफाइनल में प्रवेश सुनिश्चित कर लिया। हेडन इस टूर्नामेंट में कितने प्रभावशाली तरीके से खेल रहे हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 11 मैचों में वे 54.60 के औसत से 546 रन बना चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 145.21 है। टूर्नामेंट में वे पाँच अर्द्धशतक ठोक चुके हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 89 रन हैं।

अपने 546 रन में उन्होंने 58 चौके और 21 छक्के मारे हैं। वे टूर्नामेंट में एक बार भी शून्य पर आउट नहीं हुए हैं।

हेडन के बाद टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वालों में दूसरे नंबर पर मुंबई इंडियन्स के जेपी डुमिनी हैं, जिनके 12 मैचों से 363 रन हैं। हेडन के 546 और डुमिनी के 363 रन के बीच लंबे फासले से पता लगता है कि यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद आईपीएल के दूसरे संस्करण में खेल का कितना मजा ले रहा है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या