पठान बंधुओं को 32 लाख

Webdunia
बड़ौदा क्रिकेट संघ (बीसीए) ने ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट विश्वकप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले इरफान और यूसुफ पठान बंधुओं को 11-11 लाख रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की, जबकि गुजरात सरकार ने दोनों भाइयों को पाँच-पाँच लाख रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की।

बीसीए की कार्यसमिति ने 11 अक्टूबर को बड़ौदा में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले पाँचवें एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच से पहले एक शानदार सम्मान समारोह आयोजित कर दोनों भाइयों को पुरस्कार देने का निर्णय किया है।

बीसीए के उपाध्यक्ष संजय जोशी ने कहा कि चूँकि इरफान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे ‍सिरीज में खेलना है, इसलिए वे शीघ्र बड़ौदा नहीं आ सकते हैं, इसलिए समारोह के लिए दोनों भाइयों से बात करके एक निश्चित तारीख तय की जाएगी।

उधर, गुजरात सरकार के पुरस्कार की घोषणा के बारे मीडिया में इरफान और यूसुफ के पिता मेहमूद खान के हवाले से कहा गया है कि इससे पहले भी राज्य सरकार ने इरफान को जो पुरस्कार देने की घोषणा की थी, वह नहीं दिया गया था। यह सब केवल कागजों में ही सिमटा रह गया और मोदी सरकार कुछ नहीं करना चाहती है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

कलेशी Owner : शर्मनाक हार के बाद ऋषभ पंत के साथ दिखे संजीव गोयनका, 2024 को याद कर बने मीम्स

रोहित और पंड्या से हटकर धोनी ने इम्पैक्ट प्लेयर नियम को किया बैक, कहा टी20 इसी तरह आगे बढ़ा है

आशुतोष शर्मा : मध्यप्रदेश के कोच से मनमुटाव, 'Depression' का थे शिकार, अब IPL में दूसरी टीमों को दे रहे डिप्रेशन

हवा में उड़ने वाला यह कीवी क्रिकेटर कभी बनना चाहता था पायलट (Video)

दीपक चहर को मिली MS Dhoni को चिढ़ाने की सजा, मैच के बाद दिया 'Bat Treatment' [VIDEO]