एमसीए बैठक में तय होगा फाइनल का स्थान

Webdunia
मंगलवार, 13 मई 2008 (22:53 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग का फाइनल वानखेड़े स्टेडियम की बजाय नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित करवाने के विरोध को देखते हुए मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की कार्यकारी समिति की कल यहाँ आपात बैठक बुलाई गई है।

आईपीएल के अधिकारियों ने ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के एक जून को होने वाले फाइनल के सीधे प्रसारण के लिए टीवी नियंत्रण कक्ष के लिए उचित स्थान की व्यवस्था न होने की बात कहकर स्थान बदल दिया था।

लेकिन एमसीए सूत्रों के अनुसार उनके इस तर्क में कोई दम नहीं है क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल से पहले भी मैच आयोजित किए जाएँगे।

वानखेड़े स्टेडियम में 30 और 31 मई को सेमीफाइनल के अलावा तीन लीग मैच 14 मई, 16 मई और 21 मई को आयोजित किए जाएँगे। पहले के कार्यक्रम के अनुसार फाइनल भी वानखेड़े में ही होना था।

सूत्रों ने कहा फाइनल मैच वानखेड़े स्टेडियम में ही हो, इसके लिए प्रबंधन समिति के सदस्य शरद पवार के सामने सारी बातों को रखेंगे। वैसे अंतिम फैसला पवार करेंगे जिनकी अध्यक्षता में यह बैठक होगी।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या