क्रिकेट के सभी रूपों को मिलेगा प्यार

Webdunia
सोमवार, 2 जून 2008 (15:14 IST)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष डेविड मोर्गन ने खेल के सबसे छोटे स्वरूप ट्वेंटी-20 के मोहपाश में बंधकर क्रिकेट से जुड़े प्रशंसकों का प्यार इस खेल के अन्य स्वरूपों को भी समान रूप से मिलने की आशा व्यक्त की है।

मोर्गन ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के समापन समारोह में कहा कि मुझे इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा विकसित किए गए ट्वेंटी-20 स्वरूप की अपार लोकप्रियता पर गर्व है।

ट्वेंटी-20 ने क्रिकेट को युवाओं से भरपूर एक नया और जोशीला दर्शक वर्ग दिया है जिसका आईसीसी खुले दिल से स्वागत करती है। टेस्ट, एकदिवसीय और ट्वेंटी-20 जैसे महान स्वरूपों से सम्पन्नता को क्रिकेट की खुशनसीबी करार देते हुए उन्होंने कहा कि ट्वेंटी-20 क्रिकेट ने लोगों को रोमांचित किया है।

एकदिवसीय क्रिकेट भी समान रूप से रोमांचक और लोकप्रिय है। इसके अलावा टेस्ट स्वरूप तो क्रिकेट की आत्मा है। पिछले हफ्ते आईपीएल ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट की धूम के बीच सारी दुनिया किंग्स्टन और मैनचेस्टर में दो महान टेस्ट मैचों की भी गवाह बनी।

आईपीएल टूर्नामेंट की सफलता के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और लीग के कमिश्नर ललित मोदी को बधाई देते हुए मोर्गन ने कहा कि आईपीएल ने दुनिया भर में घरेलू क्रिकेट का चेहरा बदल डाला है।

उन्होंने कहा कि आईपीएल ने अन्य देशों को इस सिलसिले को आगे बढ़ाने का अवसर प्रदान किया है। इस लीग की गूँज सारी दुनिया में सुनाई दी है और इसने क्रिकेट का नया दर्शक वर्ग तैयार किया है।

गौरतलब है कि इंग्लैंड में इस वर्ष अक्टूबर में चैम्पियन्‍स लीग टूर्नामेंट कराने की योजना बनाई जा रही है जिसमें विश्व के विभिन्न देशों की शीर्ष दो घरेलू ट्वेंटी-20 टीमें हिस्सा लेंगी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

मैक्सवेल के धमाल के बाद पाक ने टेके घुटने, ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला T20I

ACT में 13 गोलों से भारत ने थाईलैंड को रौंदा (Video Highlights)

दिल्ली कैपिटल्स ने मुनाफ पटेल को IPL 2025 के लिए गेंदबाजी कोच नियुक्त किया

शमी की जोरदार वापसी से बंगाल ने बनाई मध्य प्रदेश पर बढ़त

द्रविड़ और फैब फोर के इस बल्लेबाज के कारण T20 में टिक पाए केएल राहुल