चेन्नई की चमक...गोनी

Webdunia
रविवार, 11 मई 2008 (18:33 IST)
ट्वेंटी-20 वास्तव में एक दिलचस्प खेल है। आईपीएल ने इस बात को बखूबी साबित किया है। आईपीएल टूर्नामेंट में कई अनजान खिलाड़ियों को रातोरात स्टार का दर्जा दे दिया है। ऐसे ही खिलाड़ियों में शामिल हैं मनप्रीत गोनी।

आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लंबे कद के गठे हुए शरीर के तेज गेंदबाज 24 वर्षीय गोनी इस समय अपनी टीम का 'क्रेज' बने हुए हैं।

गोनी ने गुरुवार को दिल्ली में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ शोएब मलिक के पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर जब छक्का मारते ही वे रातोरात स्टार बन गए थे।

उनके इस छक्के ने चेन्नई टीम की दिल्ली के खिलाफ रोमांचक जीत तय कर दी थी। शायद यह छक्का ना लगा होता तो चेन्नई टीम का दिल्ली के खिलाफ वह मैच जीतना बहुत मुश्किल था।

गोनी के बल्ले से निकला यह छक्का ना केवल उनकी टीम को जीत दिला गया, बल्कि आईपीएल का यह 300 वाँ छक्का भी साबित हुआ। गोनी ने इससे पहले अपनी टीम के पिछले मैच में भी दो छक्के जड़े थे।

गोनी मूलतः एक विशुद्ध तेज गेंदबाज हैं, जो विकेट से गेंद में तेजी लाने की कला को बखूबी जानते हैं और बल्लेबाजी में लंबे हाथ दिखाकर उन्होंने अपनी अतिरिक्त योग्यता भी साबित कर दी है।

इस टूर्नामेंट में अब तक वे आठ मैचों में 24.90 के औसत से दस विकेट ले चुके हैं और टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में उनका नाम शुमार हो चुका है। गोनी ने 2007-08 के सत्र में जब पंजाब के लिए अपना प्रथम श्रेणी करियर शुरू किया था तो शायद ही उन्हें कोई पहचानता था।

उन्होंने देवधर ट्रॉफी में उत्तर क्षेत्र की तरफ से गेंद से काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और यही वजह थी कि चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके पास 2020 का कोई अनुभव नहीं होते हुए भी उन्हें आईपीएल के लिए अपनी टीम में शामिल कर लिया ।

गोनी ने आईपीएल में उतरने के साथ ही अपना प्रभाव दिखाया और वह लगातार अपनी टीम के लिए अब तक खेल रहे हैं। उनकी शानदार गेंदबाजी की बदौलत उनकी टीम आठ में से पाँच मैच जीत चुकी है।

दिल्ली के खिलाफ मैच में उन्होंने दिल्ली के कप्तान वीरेंद्र सहवाग को जिस गेंद पर बोल्ड किया था, वह देखने लायक गेंद थी। उस समय उन्होंने साबित कर दिखाया था कि उनके लिए किसी भी बल्लेबाज की प्रतिष्ठा मायने नहीं रखती है और वह अपनी तेजी से किसी भी बल्लेबाज को छका सकते हैं ।

अपनी गेंदबाजी के अलावा गोनी ने बल्ले से जो थोड़े बहुत हाथ दिखाए हैं, उसने उन्हें ट्‍वेंटी-20 के लिए बेहद उपयोगी खिलाड़ी बना दिया है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या