जयपुर धमाकों का आईपीएल पर असर नहीं

Webdunia
शुक्रवार, 16 मई 2008 (13:49 IST)
जयपुर में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों से भले ही शेन वॉर्न और शेन वॉटसन घबरा गए हों, लेकिन उनके ऑस्ट्रेलियाई साथी एडम गिलक्रिस्ट तनिक भी विचलित नहीं है और उन्होंने उम्मीद जताई है कि इसका इंडियन प्रीमियर लीग पर कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा।

डेक्कन चार्जर्स के लिए खेल रहे गिलक्रिस्ट ने कल रात यहाँ दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों मिली पराजय के बाद कहा जयपुर में जो कुछ हुआ, वह बड़ी त्रासदी थी लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि आईपीएल के लिए सुरक्षा के उचित उपाय किए जाएँगे। यह बेहतरीन टूर्नामेंट है और उम्मीद है कि यह जारी रहेगा।

इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के कोच और कप्तान वार्न, वॉटसन और टीम के ऑस्ट्रेलियाई मैनेजर डेरेन बेरी जयपुर में हुए विस्फोट से दहल गए और उन्होंने स्वदेश लौटने का फैसला कर लिया था। बेरी ने कहा कि उनके परिजन सुरक्षा को लेकर चिंतित थे और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी तथा दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ग्रीम स्मिथ वापिस लौटने की सोच रहे थे।

इस बीच गिलक्रिस्ट ने फुलप्रूफ सुरक्षा मुहैया कराने की कोशिश में जुटे आयोजकों पर भरोसा जताया है। गिलक्रिस्ट ने कहा मुझे लगता है कि सुरक्षा के पर्याप्त उपाय किए जा रहे हैं। हमें सुरक्षा विशेषज्ञों का मार्गदर्शन मिलेगा। आईपीएल अध्यक्ष ललित मोदी ने साफ तौर पर कहा कि धमाकों के बावजूद राजस्थान रायल्स और बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के मैच का स्थान बदला नहीं जाएगा।

कल के मैच के लिए सवाई मानसिंह स्टेडियम को छावनी में बदल दिया गया है। दर्शकों के लिए भी कड़े दिशा निर्देश जारी किए गए हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या