जीत से राहत महसूस कर रहे हैं द्रविड़

Webdunia
गुरुवार, 22 मई 2008 (10:24 IST)
पराज य- द र- पराजय के कारण बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के मालिक विजय माल्या से लेकर क्रिकेट पंडितों की आलोचना के शिकार रहे राहुल द्रविड़ ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स पर मिली नाटकीय जीत के बाद कहा कि वे अब काफी राहत महसूस कर रहे हैं।

द्रविड़ ने 14 रन की जीत के बाद कहा कि इस जीत से हम बहुत राहत महसूस कर रहे हैं। हमने इसके लिए कड़ी मेहनत की थी। जीतकर बहुत अच्छा लग रहा है। आपको कहीं न कहीं भाग्‍य की भी जरूरत होती है जो हमारे साथ था।

उन्होंने इस जीत का श्रेय हालाँकि अपने गेंदबाजों को दिया जिन्होंने 126 रन के कम स्कोर का अच्छी तरह से बचाव करके टीम को आईपीएल में तीसरी जीत दिलाई।

द्रविड़ ने कहा कि पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है, क्योंकि हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही। हमें जब अच्छे ओवर की जरूरत थी तब डेल, स्टेन और अनिल कुंबले ने शानदार गेंदबाजी की।

द्रविड़ हालाँकि अपनी बल्लेबाजी से काफी निराश दिखे। उन्होंने कहा कि यदि आप पहले दस ओवर में 40 के करीब रन बनाते हो तो काफी निराशा होती है। हमने हर समय दस ओवर के बाद अच्छा खेल दिखाया। मुझे नहीं लगता कि हमने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया लेकिन हमारे गेंदबाजों ने मैच हमारे पक्ष में कर दिया।

सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी ने स्वीकार किया कि उनकी टीम को अति-आत्मविश्वास का खामियाजा भुगतना पड़ा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शॉट के चयन ने मैच में मुख्य अंतर पैदा किया।

धोनी ने कहा कि हमारा शॉट चयन अच्छा नहीं था, यहाँ तक कि मेरा भी। किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं निभाई और शॉट चयन ने मैच में मुख्य अंतर पैदा किया।

उन्होंने कहा कि 126 रन कोई बड़ा स्कोर नहीं था और उसे आसानी से हासिल किया जा सकता था, लेकिन अच्छी शुरुआत मिलने के बाद हमने तेजी से विकेट गँवाए। विकेट कुछ धीमा हो गया था लेकिन फिर भी लक्ष्य छोटा था और उसे हासिल किया जा सकता था।

धोनी ने आगामी मैचों के बारे में कहा कि हमें सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए अब एक इकाई के तौर पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

मैच का रुख पलटने में अहम भूमिका निभाने वाले अनिल कुंबले ने 14 रन देकर तीन विकेट लिए और उन्हें 'मैन ऑफ द' मैच चुना गया।

कुंबले ने कहा कि ट्वेंटी-20 को बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, लेकिन यह देखकर अच्छा लगा कि यहाँ गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि जब आपको 126 रन का बचाव करना होता है तो फिर शुरू में विकेट चाहिए लेकिन उनकी शुरुआत अच्छी रही। पहला विकेट मिलने के बाद अन्य गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और दबाव बनाए रखा। स्टीफन फ्लेमिंग का विकेट काफी महत्वपूर्ण था।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या