ड्रेसिंग रूम में नहीं जाने पर शाहरुख दु:खी

Webdunia
सोमवार, 19 मई 2008 (10:36 IST)
बॉलीवुड सुपरस्टार और कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक शाहरुख खान ने निराशा जताई कि आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई ने उन्हें बाकी मैचों के लिए टीम के ड्रेसिंग रूम में जाने से रोक दिया है।

शाहरुख ने कहा कि मैं अपनी टीम के साथ रहना चाहता हूँ। मेरे भीतर काफी ऊर्जा है। मुझे दु:ख है कि आईसीसी ने मुझे ऐसा करने से रोक दिया है।

शाहरुख के अनुसार मुझे आईसीसी के नियम नहीं पता, लेकिन मैं एक ही बात कहूँगा कि कोई मुझे कोलकाता आने से नहीं रोक सकता। जब भी मेरी टीम ईडन पर मैच खेलेगी, मैं यहाँ आऊँगा।

इससे पहले आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई के अधिकारियों ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान कोलकाता टीम के ड्रेसिंग रूम में जाने पर शाहरुख को चेताया। सूत्रों ने बताया कि बाद में उन्होंने शाहरुख से कहा कि वे बाकी मैचों में टीम के ड्रेसिंग रूम से दूर ही रहें।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या