फिसड्डियों की जंग में जीते चैलेंजर्स

Webdunia
रविवार, 25 मई 2008 (21:31 IST)
मुकाबला जब दो फिसड्डी टीमों के बीच हो रहा हो तो किसी की भी दिलचस्पी उसके परिणाम में नहीं रहती लेकिन आईपीएल ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की दो फिसड्डी टीमों बेंगलूर रॉयल चैंलेजर्स और डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के मैच में सबकी दिलचस्पी यह जानने में थी कि टूर्नामेंट में कौन सी टीम फिसड्डी साबित होती है।

डेक्कन चार्जर्स ने कप्तान एडम गिलक्रिस्ट (46) और हर्शल गिब्स (47) की उपयोगी पारियों से 165 रन चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया लेकिन बेंगलूर टीम ने जैक्स कैलिस (31), मिसहाब उल हक (34), कप्तान राहुल द्रविड़ (31), कैमरून व्हाइट नाबाद (31) और बी अखिल के धुआँधार नाबाद 27 रन से 19 ओवर में पाँच विकेट पर 171 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया। बेंगलूर के आर विजय कुमार (27 रन पर तीन विकेट) को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया।

अखिल ने अंतिम ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए मात्र सात गेंदों में दो चौके और तीन जबर्दस्त छक्के उड़ाए। ओपनर कैलिस ने 25 गेंदों पर 31 रन की अपनी पारी में छह चौके लगाए। मिसहाब ने चार चौके और एक छक्का ठोका। कप्तान द्रविड़ ने भी जोरदार हाथ दिखाते हुए 21 गेंदों में तीन चौके और एक छक्का लगाया। व्हाइट ने 23 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में एक चौका और दो छक्के लगाए।

बेंगलूर की 13 मैचों में यह चौथी जीत है। उसके अब आठ अंक हैं और यह तय हो गया है कि वह सातवें स्थान पर रहेगा। डेक्कन चार्जर्स ने 13 मैचों में यह 11वीं हार झेली है और उसके इस समय मात्र चार अंक हैं। इस तरह डेक्कन टूर्नामेंट की सबसे फिसड्डी टीम साबित हुई है।

इससे पूर्व टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी चार्जर्स की टीम की शुरुआत बेहद अच्छी रही और उसके दोनों ओपनरों गिलक्रिस्ट और गिब्स ने टीम को तूफानी शुरुआत दी। इन दोनों बल्लेबाज ने 11.2 ओवर में ही 101 रन की साझेदारी कर डाली। इस समय लगने लगा था कि चार्जर्स बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रहा है लेकिन इसी योग पर गिब्स के आउट होते ही चार्जर्स की बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई।

गिब्स ने आउट होने से पहले 34 गेंदों में छह चौकों और दो छक्के की मदद से 47 रन बनाए। गिब्स के आउट होने के कुछ देर बाद ही टीम के 109 के स्कोर पर गिलक्रिस्ट भी आउट हो गए। गिली ने 37 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए। चमारा सिल्वा भी इसी योग पर बिना खाता खोले पैवेलियन की तरफ लौट गए।

इसके बाद रोहित शर्मा (17) ने वेणुगोपाल राव (26) के साथ कुछ देर तक विकेटों के पतझड़ को रोका लेकिन रोहित भी 123 के योग पर आउट हो गए। उन्होंने 16 गेंदों में दो चौकों की मदद से 17 रन बनाए। चार्जर्स की टीम इस झटके बाद संभल नहीं पाई और उसके विकेट लगातार अंतराल के बाद गिरते गए। वेणुगोपाल ने 12 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मददसे 26 रन बनाए।

चैलेंजर्स की तरफ से आर विनय कुमार ने 27 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट झटके। डेल स्टेन और विराट कोहली को दो-दो और अनिल कुंबले को एक विकेट मिला।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या