बारिश ने खोली कोटला की पोल

Webdunia
शुक्रवार, 23 मई 2008 (11:13 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए नए रंग-रूप में सजे फिरोजशाह कोटला के बदले रूप की मैदान से पानी हटाने की उचित व्यवस्था न होने के कारण बारिश ने पोल खोल दी।

कोटला को विदेशी मैदानों की तर्ज पर तैयार किया गया है, लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल मैच शुरू होने से पहले ही बारिश आने पर मैदान से पानी निकालने के लिए न तो पर्याप्त सुपर सापर मौजूद थे और न इसके लिए कोई दूसरी व्यवस्था थी।

मैदानकर्मियों की जरूर प्रशंसा करना होगी, क्योंकि एक सुपर सापर खराब होने और एक के अच्छी तरह से काम न करने के बावजूद उन्होंने बारिश थमने पर मैदान सुखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मैदानकर्मी सुबह से ही मैदान सुखाने में लगे हुए थे और शाम को झमाझम बारिश आने से उनका काम और बढ़ गया।

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के पास मैदान सुखाने के लिए दो सुपर सापर हैं, लेकिन इनमें से एक खराब हो गया। डीडीसीए महासचिव एसपी बंसल ने बताया कि दो सुपर सापर मैदान सुखाने में लगे हुए हैं। एक सुपर सापर खराब हो गया था, लेकिन अब भी दो काम पर लगे हुए हैं।

डीडीसीए ने मैदान सुखाने के लिए अपनी तरफ से सभी तैयारियाँ कर रखी थीं। उसने एयर फोर्स पालम से भी एक सुपर सापर मँगाया जो अच्छी तरह से काम कर रहा था, लेकिन बारिश के कारण आउट फील्ड में इतना पानी भर गया था कि मैदानकर्मियों को बाल्टियों में भरकर पानी बाहर निकालना पड़ा।

इस बीच बारिश आने पर दर्शकों को बाँधे रखने में डेयरडेविल्स के भांगड़ा नर्तकों ने अहम भूमिका निभाई। दर्शक बीच-बीच में खिलाड़ियों के दर्शन होने पर शोर मचाकर अपना मन भी बहलाते रहे।

कोलकाता की टीम तो बीच में थोड़े समय के लिए मैदान पर भी आई तब दर्शकों ने ईशांत शर्मा की वाहवाही करके साफ कर दिया कि मैच होने पर वह दिल्ली के इस तेज गेंदबाज का हौसला बढ़ाने में भी पीछे नहीं रहते।

कमेंट्री टीम के सदस्य और पूर्व टेस्ट क्रिकेटर सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और अरुणलाल इस बीच पत्रकारों से बात करके समय व्यतीत करते रहे।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या