बारिश में धुली दिल्ली की उम्मीदें

दिल्ली और कोलकाता को 1-1 अंक

Webdunia
शुक्रवार, 23 मई 2008 (10:19 IST)
आखिर जिस बात का डर था वही हुआ। राजधानी के आसमान पर छाए काले बादलों ने दिल्ली की उम्मीदों को ड ँस लिया।

शाम को हुई लगातार वर्षा के कारण दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुरुवार रात फिरोजशाह कोटला मैदान में होने वाला आईपीएल मुकाबला रद्द हो गया। दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए गए हैं।

दिल्ली की साँसें इस मैच के रद्द होने के कारण किन्तु-परन्तु के खेल में अटक गई हैं, जबकि कोलकाता की टीम अब टूर्नामेंट से पूरी तरह बाहर हो गई है।

दिल्ली के अब 13 मैचों से 13 अंक हो गए हैं और शनिवार को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ होने वाला उसका आखिरी लीग मैच निर्णायक हो गया है, लेकिन इसके साथ ही उसे अन्य टीमों के मैचों के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा। कोलकाता के अब 13 मैचों से 11 अंक हैं और टूर्नामेंट में उसके अभियान पर विराम लग गया है।

राजस्थान रॉयल्स की टीम 11 मैचों में 18 अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है, जबकि किंग्स इलेवन पंजाब भी 11 मैचों से 16 अंकों के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है।

सेमीफाइनल के शेष दो स्थानों के लिए मुकाबला अब चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियन्स और दिल्ली के बीच सिमट गया है। चेन्नई 12 मैचों में 14 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

दिल्ली 13 मैचों में 13 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है, जबकि मुंबई 11 मैचों में 12 अंकों के साथ पाँचवें स्थान पर है। चेन्नई के पास अब दो मैच, दिल्ली के पास एक मैच और मुंबई के पास तीन मैच बचे हैं।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या