बिज्ल आईसीसी के अंपायर

Webdunia
शनिवार, 24 मई 2008 (20:05 IST)
मिडिलसेक्स के पूर्व तेज गेंदबाज विन्टसेंट वान डेर बिज्ल को आज आईसीसी का अंपायर और रैफरीज मैनेजर नियुक्त किया गया। यह एलीट लेवल पर अधिकारियों के स्तर को सुधारने की दिशा में उठाया गया बड़ा कदम है।

वान डेर बिज्ल आईसीसी के क्रिकेट परिचालन विभाग का हिस्सा बनकर काम करेंगे, जो आईसीसी के महाप्रबंधक डेविड रिचर्डसन के अंतर्गत काम करता है। बिज्ल पर अंपायर और रैफरी वर्ग के प्रबंधन की जिम्मेदारी होगी।

मौजूदा आईसीसी अंपायर मैनेजर डाउज काउई भी वान डेर बिज्ल के साथ काम करेंगे और वे अंपायरों के विकास और कोचिंग पर नजर रखने के अलावा प्रदर्शन आधारित सूचना भी एकत्र करेंगे।

आईसीसी के मुताबिक उसने अंपायरों की मदद के लिए पाँच क्षेत्रीय अंपायर मैनेजरों की नियुक्ति भी की है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या