बेदी ने की ट्वेंटी-20 की आलोचना

Webdunia
शनिवार, 31 मई 2008 (22:20 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दर्शकों के बीच भले ही हिट हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बिशनसिंह बेदी ने ट्वेंटी-20 क्रिकेट की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि मनोरंजन के नाम पर खेल संभवत: अपने सबसे निचले स्तर पर पहुँच गया है।

बेदी ने कहा कि मुझे कहना पड़ रहा कि क्रिकेट संभवत: अपने सबसे निचले स्तर पर पहुँच गया है। हो सकता है कि लोगों की भेड़चाल मानसिकता के कारण यह लोकप्रिय हो। जो भी चीज उन्हें देखने में नई लगती है वे आँख मूँदकर उसके पीछे चल पड़ते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रशासक खिलाड़ी फ्रेंचाइजी मीडिया और दर्शक सभी क्रिकेट के गिरते स्तर के लिए जिम्मेदार हैं। इतने कड़े शब्द इस्तेमाल करने के लिए मैं शर्मिन्दा हूँ, लेकिन इन सबने मिलकर क्रिकेट का सामूहिक बलात्कार किया है और हमें लगता है कि यह मनोरंजन है। मेरी नजरों में क्रिकेट चरित्र निर्माण का सबसे बढ़ा संस्थान है।

बेदी ने संकेत दिया कि क्रिकेटरों को शतरंज के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद की सज्जनता से सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने आनंद जैसा सज्जन भारतीय खिलाड़ी नहीं देखा। वह काफी शालीन है। इतना रईस होने के बावजूद वह विनम्र है। मुझे उसका खेल देखना पसंद है।

आईपीएल में भी उन्होंने कई खामियाँ ढूँढ ली है। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से मुथैया मुरलीधरन किसी काम का नहीं भले ही वह 2000 विकेट अपने नाम कर ले। वह गेंदबाजी नहीं करता बल्कि थ्रो करता है। इसके लिए मुरली नहीं बल्कि आईसीसी कसूरवार है। मैने मौजूदा ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में करीब दस गेंदबाजों को चकिंग का दोषी पाया है।

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

ऑस्ट्रेलिया को पर्थ में हराकर फिर WTC Points Table के शीर्ष पर पहुंचा भारत

जसप्रीत बुमराह ने चुप कराया पैट कमिंस को, पहले टेस्ट के बाद क्या बोले दोनों कप्तान

फॉर्म में वापस आना चाहेंगे सिंधू, लक्ष्य, शिरकत करेंगे सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में

पर्थ के ओप्टस में पहली बार हारी ऑस्ट्रेलिया, बुमराह की कप्तानी में पहली टेस्ट जीत

23.75 करोड़ में खरीदे गए वैंकटेश बन सकते हैं कोलकाता के कप्तान