मस्करेनहास को वापसी की उम्मीद

Webdunia
शुक्रवार, 16 मई 2008 (21:14 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेल रहे इंग्लैंड के एकमात्र खिलाड़ी दिमित्री मस्करेनहास ने विश्वास जताया है कि आईपीएल में खेलने से राष्ट्रीय टीम में वापसी की उनकी संभावनाएँ प्रभावित नहीं होंगी।

मस्करेनहास ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि आईपीएल में खेलने से इंग्लैंड टीम में वापसी की मेरी संभावनाएँ प्रभावित होंगी। मैंने इस बारे में टीम के कोच पीटर मूरेस और राष्ट्रीय चयनकर्ता ज्यॉफ मिलर से बात की थी। उनका रवैया काफी सकारात्मक था।

हालाँकि उन्होंने मुझे कोई गारंटी नहीं दी है लेकिन मैं इस बारे में सकारात्मक सोच रखता हूँ क्योंकि आईपीएल को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मान्यता दी है। इंग्लिश काउंटी में हेम्पशायर का प्रतिनिधित्व करने वाले ऑलराउंडर मस्करेनहास आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेल रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हेम्पशायर ने मुझे आईपीएल में खेलने की इजाजत दी थी। इसलिए मेरे हिसाब से इंग्लैंड टीम के लिए मुझे कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए।

मस्करेनहास ने कहा कि जब तक मैं काउंटी में अच्छा प्रदर्शन करता हूँ और अपने वर्तमान प्रदर्शन को जारी रखता हूँ तो मुझे लगता है कि मुझे इंग्लैंड टीम में वापस जगह मिल सकती है।

उन्होंने विश्वास जताया कि आईपीएल के सेमीफाइनल और फाइनल में खेलने के लिए उन्हें हेम्पशायर की ओर से अनुमति मिल जाएगी।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या