हार से सबक सीखा है-युवराज

Webdunia
सोमवार, 26 मई 2008 (22:54 IST)
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान युवराजसिंह ने कहा है कि कोलकाता नाइट राइडर्स से रविवार रात मिली हार से उनकी टीम ने सबक सीखा है और अपने अंतिम लीग मैच में वह राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत के इरादे से उतरेगी।

युवराज ने मैच के बाद कहा कि अंतिम चार ओवर ने सारा फर्क पैदा किया। नाइट राइडर्स के कप्तान सौ र व गांगुली ने जबर्दस्त बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने कहा कि इस हार से उनकी टीम ने सबक सीखा है।

उन्होंने कहा कि अब जब हम अपने आखिरी लीग मैच में टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उतरेंगे तो इन गलतियों से सबक लेते हुए जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे ताकि सेमीफाइनल के लिए हमारा मनोबल पहले से ही मजबूत हो सके।

कोलकाता से हार का पंजाब टीम पर कोई असर नहीं पडा है, क्योंकि वह पहले ही सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या