सत्यम घोटाले के खुलासे का एक साल पूरा हुआ

सीबीआई ने दाखिल की एक और पूरक चार्जशीट

Webdunia
हैदराबाद। देश के कॉर्पोरेट जगत में सनसनी फैलाने वाले अरबों रुपए के सत्यम कंप्यूटर्स घोटाले का खुलासा गुरुवार के ही दिन ठीक एक वर्ष पहले हुआ था। सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की अग्रणी कंपनी सत्यम के इस घोटाले से पर्दा उठाने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद कंपनी के संस्थापक अध्यक्ष रामलिंगा राजू थे।

गुरुवार को इस घटना को पूरे एक साल बीत चुके हैं। केंद्रीय जाँच ब्यूरो और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की ओर से इस मामले की जाँच और अभियोजन और बचाव पक्ष की दलीलों का लंबा सिलसिला चलने के बाद अब 20 जनवरी को आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल होना है। हैदराबाद के अतिरिक्त मुख्य न्यायाधीश ने बुधवार को राजू के वकील को अपने मुवक्किल से जुड़े सभी जरूरी दस्तावेज तैयार करने का आदेश दिया। इधर श्री राजू का निजाम इंस्टीट्यूट में हेपेटाइटिस सी का इलाज चल रहा है।

राजू ने चौकाया था दुनिया को

आज के दिन 7 जनवरी 2009 को राजू ने कंपनी के प्रबंध निदेशक अपने भाई बी.रामा राजू के साथ सार्वजनिक रूप से यह स्वीकार कर पूरी दुनिया को भौचक्का कर दिया था कि कंपनी में 7800 करोड़ रु. का घोटाला हुआ है। एक ओर जहाँ इस घोटाले से निवेशकों को कुल 14000 करोड़ रु. का नुकसान होने की बात कही गई वहीं सीबीआई की ओर से अदालत में नवंबर में दायर पूरक आरोप पत्र में कहा गया गया कि मामले के मुख्य आरोपी रामलिंगा राजू और सह आरोपियों ने इस घोटाले के जरिए 350 करोड़ रु. की संपत्ति अर्जित की है।

फर्जीवाड़े से 1220 करोड़ रु. उठाए मामले की जाँच में पता चला कि आरोपियों ने कंपनी के निदेशक मंडल के प्रस्ताव में फर्जीवाड़ा करके बाजार से 1220 करोड़ रु. का कर्ज उठाया था।

सीबीआई ने करोड़ों रु. के सत्यम घोटाले के ठीक एक वर्ष बाद गुरुवार को गलत आयकर रिटर्न दाखिल करने के मामले में कंपनी के संस्थापक अध्यक्ष बी. रामलिंगा राजू और एक अन्य आरोपी के खिलाफ शहर की स्थानीय अदालत में एक और पूरक आरोप पत्र दाखिल किया। अदालत में 20 जनवरी को इस मामले में आरोप तय किए जाएँगे। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

क्या है हार्ट अटैक और कोरोना वैक्सीन का संबंध, एम्स दिल्ली की स्टडी में हुआ खुलासा

POK के मामले में ये 5 गलतियां भारत को पड़ी भारी, नहीं तो कुछ और होती कहानी

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

Ayushman card से मुफ्त होता है इलाज पर क्या है क्लेम का प्रोसेस, जानिए

ड्राइवर की खुद की गलती से हुई मौत तो मुआवजा देने के लिए बाध्य नहीं बीमा कंपनियां, SC का बड़ा फैसला

सभी देखें

नवीनतम

अमृतसर में कार और ऑटो रिक्‍शा में भिड़ंत, 4 लोगों की मौत, 6 घायल

CM धामी ने की कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा, 'थूक जिहाद' को लेकर दी यह चेतावनी

क्या थमेगा रूस-यूक्रेन युद्‍ध, डोनाल्ड ट्रंप के फोन पर पुतिन का जवाब- लक्ष्य को पाने से पहले नहीं रुकेगा

ऑर्केस्ट्रा के नाम पर देह व्यापार, 271 लड़कियों को किया रेस्क्यू, 23 महिलाओं समेत 191 आरोपी गिरफ्तार

Weather Update : मंडी में बादल फटने से मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हुई, 31 लापता लोगों की तलाश जारी