टाइल्स डिजाइनिंग में बहुत हैं अवसर

पूनम

Webdunia
PR
आधुनिकीकरण और भौतिक सुख-सुविधाओं के संसाधनों ने रोजगार के क्षेत्र में बहुत से रास्ते खोल दिए हैं। इनमें व्यापार के साथ रोजगार आसानी से पाया जा सकता है। इन्हीं में से एक है टाइल्स डिजाइनिंग। शहरों में तो टाइल्स लगवाने का चलन बहुत पहले शुरू हो गया था। अब यह छोटे कस्बों और गांवों तक भी पहुंचने लगा है।

इसी के चलते निर्माण क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की डिजाइन वाले टाइल्स की मांग भी तेजी से बढ़ी है और टाइल्स डिजाइनरों की भी। यही कारण है कि बहुत से सरकारी और निजी संस्थान अब टाइल्स डिजाइनिंग में कोर्स कराने लगे हैं। टाइल्स फ्लोरिंग का एक विशेष हिस्सा है। घर, कार्यालय, दुकानों, मॉल्स और विभिन्न संस्थानों यानी टाइल्स के बिना किसी का इंटीरियर पूरा नहीं माना जाता। यही कारण है कि इस क्षेत्र में पेशेवर टाइल्स डिजाइनरों की मांग तेजी से बढ़ने लगी है।

विशेषज्ञों का मानना है कि टाइल्स में केवल मटेरियल ही नहीं देखा जाता बल्कि इसके डिजाइन ग्राहक को ज्यादा आकर्षित करते हैं। अतः इस क्षेत्र में आने के लिए अभ्यर्थी का क्रिएटिव होना ज्यादा जरूरी है। इसके साथ बाजार में होने वाले नए-नए प्रयोगों और बदलावों का समसामयिक ज्ञान किसी को भी आगे ले जाने में सक्षम होता है।

ND
यहां मिल सकता है रोजगार
टाइल्स बनाने वाली विभिन्न कंपनियों जैसे सोमानी, ओरिएंट, कजारिया ही नहीं बल्कि नए ब्रांड भी डिजाइनरों को बहुत महत्व देते हैं। टाइल बनाने वाली कई विदेशी कंपनियां भी बाजार में हैं जो प्रशिक्षित लोगों को रोजगार दे रही हैं।

कोर्स और योग्यता
टाइल्स डिजाइनिंग से जुड़ा कोई विशेष या अकेला पाठ्यक्रम नहीं है, लेकिन फाइन आर्टस, डिजाइन, सेरेमिक इंजीनियरिंग या टेक्सटाइल इंजीनियरिंग जैसे कोर्स कर इस क्षेत्र में रोजगार की तलाश की जा सकती है। किसी भी संकाय से जुड़े छात्र-छात्राएं 12वीं कक्षा पास करने के बाद इन कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। विज्ञान संकाय के विद्यार्थी सेरेमिक इंजीनियरिंग या टेक्सटाइल इंजीनियरिंग में दाखिला ले सकते हैं।

यहां से करें कोर्स
1. एनआईएफटी, नई दिल्ली
2. जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली

Show comments

जरूर पढ़ें

पूरे देश में आक्रोश, आतंक के आकाओं का हो खात्मा, पहलगाम के बदले के लिए भारतीय सेना को मिली छूट

पाकिस्तान से क्यों अलग होना चाहते हैं बलूचिस्तान, पख्तून, पीओके, सिंध और वजीरिस्तान?

क्‍या है भोपाल में हुए लव जिहाद का इंदौर कनेक्‍शन, SIT खोलेगी पूरे कांड की परतें?

पहलगाम को दहलाने वाले आतंकी हाशिम मूसा का पाकिस्तानी सेना से कनेक्शन

सुप्रीम कोर्ट का सवाल, आतंकवादियों के खिलाफ स्पाइवेयर के इस्तेमाल में गलत क्या है?

सभी देखें

नवीनतम

यूपी बोर्ड 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित, बालिकाओं का रहा दबदबा, टॉपर्स में छोटे जिलों ने दिखाया कमाल

वास्तु के अनुसार कैसे प्राप्त कर सकते हैं नौकरी

जेईई मेन का रिजल्ट जारी, 24 छात्रों ने किया 100 पर्सेंटाइल स्कोर

क्या 12वीं परीक्षा में कैलकुलेटर की मिलेगी अनुमति, सीबीएसई ने दिया यह जवाब...

PhD छात्रों के लिए खुशखबरी, IIIT दिल्ली ने बढ़ाई फेलोशिप, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी