चीन में होंडा की हड़ताल से अन्य कंपनियाँ चिंतित

Webdunia
बुधवार, 2 जून 2010 (19:38 IST)
चीन में जापानी कार कंपनी होंडा के कारखाने में मजदूरी बढ़ाने की माँग पर मजदूरों की अचानक हड़ताल ने वहाँ निवेश करने वाली विदेशी कंपनियों को चिंता में डाल दिया है। हड़ताल के कारण होंडा का कारखाना एक सप्ताह से नहीं खुल सका है।

उल्लेखनीय है कि हांड़ा सहित तमाम विदेशी कंपनियों ने चीन में मजदूरी सस्ती होना का फायदा उठाने के लिए बड़ा निवेश कर रखा है। हालाँकि इस हड़ताल को असामान्य माना जा रहा है, क्योंकि वहाँ पर विरोध के इस प्रकार के तरीकों पर पाबंदी है।

कम मजदूरी और कार्यस्थल पर स्थितियों बदतर होने के बावजूद चीन में इस प्रकार की हड़ताल की बातें सुनाई नहीं देती हैं। चीन की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी होडा द्वार कमर्चारियों के वेतन में 24 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की घोषणा की गई है, लकिन अभी सभी कर्मचारी काम पर नहीं लौटे हैं।

कर्मचारियों अपने वेतन में और अधिक बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहे हैं। कंपनी की विज्ञप्ति के मुताबिक उसने कर्मचारियों की मजदूरी में 366 युआन (53.8 अमेरिकी डॉलर) की वृद्धि का प्रस्ताव कर चुकी है पर कर्मचारी 900 से 1500 युआन (131 से 219 डॉलर तक) तक की बढ़ोतरी पर अड़े हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि अब भी कई दर्जन लोग प्रस्ताव को स्वीकार नहीं कर रहे हैं और कारखाने के काम में व्यवधान डालने में लगे हुए हैं। कंपनी में काम शुरू हो गया है पर पूरी क्षमता से उत्पादन नहीं हो पा रहा है। होंडा चाइना के एक प्रवक्ता ने कहा कि दो एसेम्बली संयंत्रों गुआंगकी होंडा ऑटोमोबाइल और डांगफेंग होंडा ऑटोमोबाइल अब भी बंद हैं क्योंकि उनको जरूरी हिस्सेपुर्जे नहीं मिल पा रहे हैं।

होंडा के कारखाने पर हिंसा की घटनाओं की भी खबर है। सरकारी संवाद समिति शिनहुआ ने खबर दी है कि होंडा के संयंत्र के बार कल यूनियन के पदाधिकारियों और श्रमिकों में हाथापाई हो गयी थी। वहाँ कुछ लोगों ने कुछ मजदूरों को काम पर जाने से रोकने की कोशिश की थी। होंडा के अलावा अमेरिकी रेस्त्राँ कंपनी केएफसी पर भी चीन में आपनी दुकानकर्मियों की तनख्वाहें बढ़ाने का दबाव है। केएफसी के दर्जनों रेस्त्राँ हैं। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

राजनाथ सिंह ने बताया दिल्ली सरकार क्‍यों नहीं लेती केंद्रीय सहायता

चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, झुग्गीवासियों को मताधिकार से वंचित करने की रची जा रही साजिश

बदबूदार पानी को लेकर राहुल गांधी ने अरविंद केजरीवाल को दी यह चुनौती...

मिल्कीपुर में सपा पर बरसे CM योगी, बोले- सनातन विरोधी है पार्टी, उसे गाजी और पाजी प्यारे हैं

बजट में मनरेगा को मिली कितनी राशि, क्या है कांग्रेस की नाराजगी की वजह?

सभी देखें

नवीनतम

हेमंत खंडेलवाल हो सकते है मध्यप्रदेश भाजपा के नए अध्यक्ष, कई अन्य दिग्गज भी रेस में?

दूल्हे को भारी पड़ा चोली के पीछे क्या है पर डांस, दुल्हन के बाप ने तोड़ दी शादी, बगैर दुल्हन लौटी बारात

अमेरिकी विमान दुर्घटना में 67 पीड़ितों में से 55 के मिले अवशेष

ग्लोबल फायर इंडेक्स की लिस्ट जारी, पाकिस्तान को बड़ा झटका, जानिए कहां है भारत?

एशियाई बाजारों के कमजोर रुख से Sensex और Nifty में शुरुआती कारोबार में गिरावट, रुपया ऑलटाइम निचले स्तर पर