जापानी भूकंप से चीन में आपूर्ति प्रभावित

Webdunia
बुधवार, 30 मार्च 2011 (15:53 IST)
जापान में भीषण भूकंप और सुनामी से वस्तुओं की आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित हुई है। इससे चीन के आयात पर असर पड़ा है और यहाँ संबंधित वस्तुओं की कीमत में तीव्र वृद्धि दर्ज की गई है।

आयात और निर्यात के लिहाज से चीन, जापान का सबसे बड़ा व्यापारिक सहयोगी है। भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित जापान का उत्तर-पूर्वी तटीय क्षेत्र चिप से लेकर सेमीकंडक्टर और वाहन उपकरणों के लिए विनिर्माण आधार था।

जापान का कुल व्यापार (आयात और निर्यात) सालाना आधार पर पिछले साल 30 फीसदी बढ़कर 301.9 अरब डॉलर का रहा। जहाँ जापान का चीन को किए जाने वाला निर्यात 149.1 अरब अमेरिकी डॉलर था वहीं आयात 152.8 अरब डॉलर था।

भूकंप के बाद आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित होने से चीन में इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं और वाहन उपकरणों के दाम में वृद्धि हुई है। जापान में आपूर्ति श्रृंखला प्रभावित होने से चीन में आईपैड टैबलेट का दाम 2800 युआन से बढ़कर 3300 यूआन हो गया।

चीन के सिलिकन वैली कहे जाने वाले झोंगुआनकुन में एप्पल उत्पादों की बिक्री करने वाले जिआंग शामिंग ने कहा कि आईपैड का प्रमुख हिस्सा चिप है जो जापान में बनता है। भूकंप के कारण आपूर्ति प्रभावित होने से इसकी कीमत चढ़ी है। उन्होंने कहा कि 16जीबी का आईपैड कई स्टोरों में उपलब्ध नहीं है।

जापानी ब्रांड का कैमरा बेचने वाले सेल्समैन सुन जिनलेई ने कहा कि कैनन के 5डी मार्क-2 कैमरा की कीमत 16700 युआन से बढ़कर 21000 युआन हो गई थी। फिलहाल यह 18000 युआन में बिक रहा है। डेवलपमेंट सेंटर ऑफ द स्टेट काउंसिल के उद्योग अनुसंधान विभाग के उप प्रमुख झाओ जिन्हुआ ने कहा कि जापान इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के निर्माण का प्रमुख केंद्र है। चीन प्रसंस्करण और कारोबारी बाजार है। इसीलिए अन्य देशों के मुकाबले हमारे देश पर जापान में आई प्राकृतिक आपदा का असर ज्यादा पड़ा है।

उन्होंने कहा कि जापान संकट को कम नहीं आँकना चाहिए। इसका असर चीन के निर्यात पर पड़ेगा। बाजार में इसका असर दिखने लगा है।

हैलोंग इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में जापानी कैमरा के एक वितरणकर्ता ने कहा कि हालाँकि हमारे पास पर्याप्त भंडार है, लेकिन कच्चे माल की कमी और अन्य साजोसामान के अभाव में अब भंडार मध्य अप्रैल तक के लिये ही बचा है।

इलेक्ट्रानिक उपकरणों के अलावा वाहन उद्योग पर भी जापानी आपदा का असर पड़ा है। भूकंप के बाद संयुक्त उद्यम डोनफेंग निसान ने कहा कि वह अपना उत्पादन घटाएगी। (भाषा)

Show comments

जरूर पढ़ें

Changur Baba : छांगुर बाबा की पूरी कहानी, धर्मांतरण का रैकेट और करोड़ों की संपत्ति, STF और ATS के चौंकाने वाले खुलासे

भारत में पहली बार डिजिटल जनगणना : अब खुद भर सकेंगे अपनी जानकारी

प्रियंका और माही की बीमारी के आगे क्‍यों लाचार हुए पूर्व CJI, क्‍या है उनका बंगला कनेक्‍शन

UP : अंबेडकरनगर सरकारी आवास से मिले 22.48 लाख रुपए के 100 और 500 के पुराने नोट, ACMO की 11 साल पहले हुई थी मौत, बेड और अटैची से मिलीं नोटों की गड्डियां

क्यों डरे हुए हैं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, घर और बाहर दोनों जगह घिरे

सभी देखें

नवीनतम

पुलवामा हमले के लिए ई-कॉमर्स साइट से खरीदा गया था विस्फोटक, FATF की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

Marathi Hindi Controversy : व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मनसे की रैली, शिवसेना मंत्री को प्रदर्शनकारियों ने घेरा

विधवा महिला ने लगाया अपने देवर पर बलात्कार का आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

COVID-19: इंदौर में 48 घंटों के भीतर 3 महिलाओं की मौत, अब तक 187 मरीज मिले

प्रदूषण पर कंट्रोल के लिए बड़ा कदम, 1 नवंबर से पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल