टाटा मोटर्स में छह दिन काम ठप

Webdunia
रविवार, 23 नवंबर 2008 (18:01 IST)
देश की सबसे बड़ी व्यावसायिक वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स के जमशेदपुर संयंत्र में तकनीकी तौर पर पाँच दिन की घोषित पूर्ण बंदी (ब्लॉक क्लाजर) के बावजूद वास्तविक रूप से छह दिनों तक उत्पादन ठप रहेगा।

वैश्विक मंदी से उपजे ऋण संकट के कारण उद्योग जगत में मची अफरातफरी के बीच माँग में जबरदस्त गिरावट से कंपनी को एक माह के भीतर दूसरी बार बंदी का सामना करना पड़ रहा है।

कंपनी ने आधिकारिक रूप से 25 से 29 नवंबर तक पाँच दिन की बंदी की घोषणा की है, लेकिन 30 नवंबर को रविवार के दिन सामान्य अवकाश के कारण उस दिन भी उत्पादन शुरू नहीं किया जाएगा और संयंत्र में वास्तविक रूप से कामकाज एक दिसंबर से ही शुरू होगा। इस तरह पाँच दिन के घोषित ब्लॉक क्लोजर के बावजूद वास्तविक बंदी छह दिनों की होगी।

इससे पहले संयंत्र में छह से आठ नवंबर तक घोषित तीन दिन की बंदी के दौरान भी पाँच नवंबर को छठ के समायोजित अवकाश और नौ को रविवार के सामान्य अवकाश को शामिल कर लेने से वास्तविक बंदी पाँच दिन की हो गई थी।

कंपनी की बंदी के कारण इस पर निर्भर उपकरण निर्माता सहयोगी इकाई एचवी एक्सेल लिमिटेड समेत कुछ अन्य में भी इस दौरान उत्पादन ठप रहेगा। कंपनी ने प्रवक्ता कैप्टन पीजे सिंह ने कल यहाँ कहा था कि मंदी के कारण ऑटो सेक्टर में पैदा हुए ऋण संकट के चलते गिरी माँग और उत्पादन में संतुलन स्थापित करने के लिए ब्लॉक क्लोजर किया जा रहा है।

टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने बताया उत्पादन के मार्च में लगभग 14 से 15 हजार ईकाई से गिर कर वर्तमान में करीब चार से पाँच हजार इकाई प्रतिमाह के औसत पर आ जाने के कारण संयंत्र में इस माह में दूसरी बार उत्पादन रोकना पड़ रहा है।

कुल मिलाकर पिछले एक दशक में यह चौथी बार होगा, जब संयंत्र में उत्पादन पूरी तरह ठप हो जाएगा। उत्पादन में गिरावट के कारण अब तक जमशेदपुर संयंत्र के सभी तीन हजार अस्थायी कर्मियों को बैठाया जा चुका है। इसके अतिरिक्त संयंत्र में लगभग साढ़े आठ हजार नियमित कर्मी काम करते हैं।

संयंत्र के डाँवाडोल हालत के कारण इस पर निर्भर निकटवर्ती आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र के लगभग 50 सहायक उद्योग बंदी की कगार पर है तथा सैकड़ों अन्य खस्ताहाल हैं।

ज्ञातव्य है कि कंपनी ने उत्पादन में जबरदस्त गिरावट के कारण गत तीन नवंबर को लगभग 700 और अस्थायी कर्मियों को काम से हटाते हुए उत्पादन शिफ्ट को भी दो से घटा कर मात्र एक कर दिया था।

इससे पहले अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में भी दो बार 20 और 23 तारीख को कुल मिला कर लगभग 700 अस्थायी मजदूरों की छँटनी की गई थी।

Show comments

जरूर पढ़ें

निशिकांत दुबे, तू मुंबई आजा समंदर में डुबा डुबाकर मारेंगे

बेरहम मालिक ने अपने पालतू डॉग के साथ की बेदर्द हरकत

...तो हम राहुल गांधी और खरगे को भी नहीं छोड़ेंगे, CM हिमंता विश्व शर्मा की चेतावनी

नमस्ते! मैंने कक्षाओं में विस्फोटक रखे हैं, करीब 100 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पेरेंट्‍स में दहशत

दो मुख्‍यमंत्रियों की गिरफ्तारी करवाने वाले दबंग ED अधिकारी कपिल राज का इस्तीफा, 15 साल की शेष थी सर्विस

सभी देखें

नवीनतम

DU की पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी, 71 हजार से ज्‍यादा स्नातकों को होगा आवंटन

मॉनसून सत्र से पहले डोनाल्ड ट्रंप बढ़ा रहे मोदी सरकार की मुश्किल, मोदीजी, 5 जहाजों का सच क्या है? देश को जानने का हक है

महाराष्ट्र में 5 महीने में दुष्‍कर्म के 3506 केस, हत्या के 924 मामले, विपक्षी नेता अंबादास दानवे का दावा

बिग बैंग के कुछ ही क्षणों बाद ब्रह्मांड ने खुद को नष्ट क्यों नहीं कर लिया, सर्न की खोज में सामने आया जवाब

कारगिल युद्ध से पहले जम्मू कश्मीर के लिए हुई थी गुप्त वार्ता, क्या था चिनाब फॉर्मूला